दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिकसुर्ख़ियों की जिसमें हमारा साथ देते हैं बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थजाराबी. आज के एपिसोड में हमने तीन मुद्दों पर बात की. पहले सैग्मेंट में हमनेकेंद्र द्वारा आयात शुल्क और अन्य उपकर कम करने के बावजूद खाद्य तेल की कीमतों मेंलगातार वृद्धि पर बात की. दूसरे सैग्मेंट में हमने बात की थोक मूल्य मुद्रास्फीतिके अगस्त 2021 में 11.39 प्रतिशत पर पहुंचने को लेकर. तीसरे सैग्मेंट मेंहमने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी द्वारा बेरोजगारी पर जारी किए गए आंकड़ोंपर बात की.