अर्थात: धन की बात. दी लल्लनटॉप का वीकली कॉलम है. जिसमें हम बिजनेस-व्यापार से जुड़ी सप्ताह भर की घटनाओं पर चर्चा करते हैं. विशेषज्ञ के रूप में हमारे साथ इंडिया टुडे मैगजीन के संपादक अंशुमान तिवारी हैं. जिनसे हम पाकिस्तान में चल रहे आर्थिक संकट और चीन के दखलअंदाजी पर बात कर रहे हैं. देखिए वीडियो.