The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • Work only 4 days a week, 3 days rest, know what is special in the new labor codes?

हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम, 3 दिन आराम, जानिए नए लेबर कोड्स में क्या है खास ?

एक जुलाई से आपको ऑफिस में ज्यादा समय तक काम करना पड़ सकता है. लेकिन 3 दिन का वीकली ऑफ मिल सकता है

Advertisement
Office
ऑफिस (सांकेतिक तस्वीर)
pic
प्रदीप यादव
28 जून 2022 (Updated: 29 जून 2022, 02:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक जुलाई से आपको ऑफिस में ज्यादा समय तक काम करना पड़ सकता है. लेकिन 3 दिन का वीकली ऑफ मिल सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि सैलरी कागजों पर तो पहले जितनी ही रहे लेकिन कट-पिटकर आने वाला पैसा यानी आपके हाथ में पहले से कुछ कम तनख्वाह आये.  जी हां,  मोदी सरकार एक जुलाई 2022 से नए लेबर कोड्स को लागू कर सकती है. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इन 4 लेबर कोड्स को फाइनल कर दिया है. इन लेबर कोड्स को राष्ट्रपति की पहले ही सहमति मिल चुकी है. अब बस इनका नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है. नए लेबर कोड्स में इस बात का खूब ख्याल रखा गया है कि कर्मचारी अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता सकें और रिटायरमेंट के बाद भी उनका जीवन खुशहाल रहे.

9 घंटे की जगह 12 घंटे की लग सकती है शिफ्ट

आइए जानते हैं कि नए लेबर कोड्स के लागू होने के बाद नौकरी पेशा लोगों के जीवन में क्या बदलाव आने जा रहा है. नए महीने की शुरुआत यानी एक जुलाई से आपको 9 घंटे की जगह एक दिन में 12 घंटे तक काम करना पड़ सकता है. नया लेबर कोड लागू होने के बाद कंपनियों के पास इस बात का अधिकार होगा कि वह काम के घंटों को बढ़ाकर 12 घंटे तक कर सकती हैं यानी फिलहाल 8-9 घंटे की शिफ्ट बढ़कर 12 घंटे हो सकती है. लेकिन आपको हफ्ते में 2 नहीं 3 वीकली ऑफ मिलेंगे. मतलब यह है कि हफ्तेभर में जितना काम आप पहले करते थे (करीब 48 घंटे)  उतना ही अब भी करेंगे लेकिन ऑफिस 5 दिन की जगह सिर्फ 4 दिन जाना पड़ सकता है. नए लेबर कानून में कंपनी अपने कर्मचारियों को सिर्फ हफ्ते में 4 दिन काम करने की अनुमति दे सकती हैं. इसके अलावा एक और बदलाव होने जा रहा है. पहले नियम था कि लंबी छुट्टी मांगने के लिए साल में कम से कम 240 दिन काम करने की जरूरत होती थी लेकिन अब 180 दिन काम करने के बाद आप छुट्टी लेने के अधिकारी हो जाएंगे. 

टेक होम सैलरी में हो सकती है कटौती 

नए वेज कोड लागू होने के बाद आपकी टेक होम सैलरी यानी आपके हाथ या आपके बैंक खाते में आने वाली सैलरी पहले के मुकाबले कुछ कम रह सकती है. सरकार ने नए वेज कोड में इस बात का प्रावधान किया है कि बेसिक सैलरी कुल सैलरी (CTC) की 50 फीसदी या उससे ज्यादा रखना जरूरी है. यह नियम इसलिए लाया गया है कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पैसों की किल्लत न झेलनी पड़े और उनकी जिदंगी हंसी खुशी से कट सके. जाहिर है अगर बेसिक सैलरी ज्यादा होगी तो पीएफ के मद में ज्यादा पैसा जमा होगा  और इससे कर्मचारियों को रिटायमेंट के समय मोटी रकम मिलेगी और अच्छी खासी ग्रेज्युटी का भी इंतजाम हो जाएगा. इसलिए भले ही अभी आपके हाथ में सैलरी के रूप में कुछ कम पैसा आये लेकिन यह पैसा आपका कहीं बर्बाद होने नहीं जा रहा है . यह पैसा आपको मिलेगा लेकिन जिदंगी के उस मोड़ पर जब हम सबको पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. सही मायने में देखा जाये तो नया कानून आपके सुनहरे भविष्य के लिए काफी अच्छा है.

संसद में पहले ही पारित किये जा चुके हैं 4 लेबर कोड्स 

 हालांकि, ऐसा होने पर कंपनियों को पीएफ के मद में ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी. नियमों के मुताबिक कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से 12 फीसदी रकम पीएफ के मद में काटी जाती है जबकि इतना ही कांट्रीब्यूशन कंपनी को भी करना पड़ता है.  29 केन्द्रीय कानूनों को 4 कोड में बांटा गया है. कोड के नियमों में वेतन, सामाजिक सुरक्षा, औद्योगिक संबंध और व्यवसाय सुरक्षा और स्वास्थ्य आदि जैसे 4 लेबर कोड शामिल हैं. बता दें कि संसद में इन चार नए लेबर कोड्स को पहले ही पारित किया जा चुका है. सैलरी-भत्तों से जुड़े कानूनों (The Code on Wages) को 2019 में संसद द्वारा पारित किया जा चुका है जबकि तीन अन्य कोड्स को भी 2020 में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से मंजूरी मिल चुकी है. अब तक 23 राज्यों ने इन ड्रॉफ्ट कानूनों को तैयार कर लिया है. 

वीडियो: 1 जुलाई से बदल जाएगी ऑफिस टाइमिंग, क्या सैलरी भी घटेगी?

Advertisement