दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिकसुर्ख़ियों की जिसमें हमारा साथ देते हैं बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थजाराबी. आज के एपिसोड के हमने इन मुद्दों पर चर्चा की.1. पराग अग्रवाल बने ट्विटर के नए सीईओ. ऐसा क्यों है कि टॉप कंपनियों में भारतीयटॉप पदों पर हैं, हालांकि वैश्विक परिदृश्य में कोई भारतीय टेक कंपनी नहीं है?2. FY22 Q2 GDP अनुमान: हम क्या उम्मीद कर सकते हैं और इसके निहितार्थ क्या हैं?