भारत से पंगा लेकर मानो मालदीव ने मानो अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. सोशलमीडिया पर मालदीव के विरोध का समंदर तो पहले से ही तेजी से फैल रहा है. अब देश कीएक नामी ट्रैवल बुकिंग कंपनी ने मालदीव की फ्लाइट बुकिंग सस्पेंड करने का एलान कियाहै. लेकिन ये तो शुरुआत भर है . अगर दोनों देशों के तनातनी नहीं थमी तो मालदीव कीअर्थव्यवस्था को भारी चोट पहुंच सकती है. आज के खर्चा में हम लक्षद्वीप बनाम मालदीवकी बहस के आर्थिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे. जानेंगे कि हर साल कितनेभारतीय मौज मस्ती करने मालदीव जाते हैं. अगर भारतीयों ने मालदीव का बॉयकाट करनाजारी रखा तो मालदीव का क्या हश्र होगा?