दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करगें रोज़ की आर्थिकसुर्ख़ियों की जिसमें हमारा साथ देंगे अप्रत्यक्ष कर समिति, PHDCCI के अध्यक्ष बिमलजैन. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-1. GST के 12% और 18% को मर्ज करके 15% का टैक्स स्लैब क्यों आ रहा है?2. मोमो, समोसे के लिए बेकरी वालों को नोटिस क्यों दे रहा जीएसटी विभाग?3. एक चौथाई से ज्यादा गिर चुके शेयर पर BSE को Paytm ने क्या जवाब दिया है?4. देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी पर इनकम टैक्स के छापे क्यों पड़े?