SEBI 'शॉर्ट-सेलिंग' नियमों के संभावित उल्लंघन के लिए रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग(Adani Hindenburg Row) की जांच कर रही है. यह जानकारी तब आई है जब हाल ही में SEBIने सुप्रीम कोर्ट से अडानी मामले की जांच के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय मांगा था.SEBI ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि इस मामले में कई जटिल पहलुओं की जांच होनी है,जिसमें समय लगेगा.