The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • Nifty 50 Hits Fresh All-Time High After 14 Months, Sensex Surges Over 300 Points

निफ्टी-50 ने 14 महीने बाद फिर तोड़ा ऑल-टाइम हाई; सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला

Nifty record high: निफ्टी ने 14 महीने बाद नया रिकॉर्ड बनाया और 26,280 के पार पहुंचा. सेंसेक्स भी 300+ अंक चढ़ा. तेजी की वजह ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत बताए जा रहे हैं. बैंकिंग, ऑटो, मेटल जैसे सेक्टर्स में खरीदारी तेज दिखी.

Advertisement
Nifty record high
निफ्टी फिर रिकॉर्ड हाई. सेंसेक्स में जोरदार उछाल
pic
लल्लनटॉप
27 नवंबर 2025 (Updated: 27 नवंबर 2025, 09:51 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार 27 नवंबर सुबह की शुरुआत धुआंधार की. निफ्टी 50 ने 14 महीने बाद फिर से अपना ऑल टाइम हाई छू लिया. इंडेक्स 26,280 के ऊपर ट्रेड करता दिखा. Sensex भी 300 अंक उछलकर 85,850 के पार जा पहुंचा. यह तेजी मार्केट में नए जोश का संकेत दे रही है.

क्यों दौड़ पड़ा बाजार

निवेशकों को भरोसा है कि आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती संभव है. RBI और US Federal Reserve से ऐसी उम्मीदें बाजार में नई जान डाल रही हैं. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.

कौन से सेक्टर छा गए

रेट कट की उम्मीद का सीधा फायदा उन सेक्टर्स को दिख रहा है, जिनका कर्ज पर ज्यादा गेम होता है. बैंकिंग. ऑटो. रियल एस्टेट. इनके शेयरों में खरीदारी तेज चली. साथ ही मेटल. ऑयल गैस और फार्मा में भी मजबूती देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- नोटों के ढेर में गोते लगा रहा भारतीय बाजार, इस तेजी की वजहें जानते हैं?

ट्रेडर्स की नजर किस पर

बाजार की हलचल में इन स्टॉक्स पर नजर टिकी रही. Paytm. Mahindra and Mahindra. Ashoka Buildcon. Bajaj Auto. इनमें शुरुआती मजबूती दिखी.

आगे का खेल क्या कहता है

अगर ब्याज दरों में कटौती होती है और कच्चा तेल काबू में रहा तो निफ्टी की यह रैली और ऊपर जा सकती है. यही वजह है कि मार्केट एक्सपर्ट्स अभी भी तेजी के मूड में दिख रहे हैं.

वीडियो: खर्चा पानी: शेयर मार्केट में निफ्टी 50 का खेल कौन बताएगा?

Advertisement

Advertisement

()