निफ्टी-50 ने 14 महीने बाद फिर तोड़ा ऑल-टाइम हाई; सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला
Nifty record high: निफ्टी ने 14 महीने बाद नया रिकॉर्ड बनाया और 26,280 के पार पहुंचा. सेंसेक्स भी 300+ अंक चढ़ा. तेजी की वजह ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत बताए जा रहे हैं. बैंकिंग, ऑटो, मेटल जैसे सेक्टर्स में खरीदारी तेज दिखी.

भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार 27 नवंबर सुबह की शुरुआत धुआंधार की. निफ्टी 50 ने 14 महीने बाद फिर से अपना ऑल टाइम हाई छू लिया. इंडेक्स 26,280 के ऊपर ट्रेड करता दिखा. Sensex भी 300 अंक उछलकर 85,850 के पार जा पहुंचा. यह तेजी मार्केट में नए जोश का संकेत दे रही है.
क्यों दौड़ पड़ा बाजारनिवेशकों को भरोसा है कि आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती संभव है. RBI और US Federal Reserve से ऐसी उम्मीदें बाजार में नई जान डाल रही हैं. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.
कौन से सेक्टर छा गएरेट कट की उम्मीद का सीधा फायदा उन सेक्टर्स को दिख रहा है, जिनका कर्ज पर ज्यादा गेम होता है. बैंकिंग. ऑटो. रियल एस्टेट. इनके शेयरों में खरीदारी तेज चली. साथ ही मेटल. ऑयल गैस और फार्मा में भी मजबूती देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- नोटों के ढेर में गोते लगा रहा भारतीय बाजार, इस तेजी की वजहें जानते हैं?
ट्रेडर्स की नजर किस परबाजार की हलचल में इन स्टॉक्स पर नजर टिकी रही. Paytm. Mahindra and Mahindra. Ashoka Buildcon. Bajaj Auto. इनमें शुरुआती मजबूती दिखी.
आगे का खेल क्या कहता हैअगर ब्याज दरों में कटौती होती है और कच्चा तेल काबू में रहा तो निफ्टी की यह रैली और ऊपर जा सकती है. यही वजह है कि मार्केट एक्सपर्ट्स अभी भी तेजी के मूड में दिख रहे हैं.
वीडियो: खर्चा पानी: शेयर मार्केट में निफ्टी 50 का खेल कौन बताएगा?


