दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिकसुर्ख़ियों की. आज हमारा साथ देंगे दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉनरेंद्र ठाकुर. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-1. पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी 'जल जीवन मिशन' पर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट.2. करेंसी-इन-सर्कुलेशन (CiC) की वृद्धि नवंबर महीने में गिरने के बावजूद जीडीपी केसाथ इसका अनुपात अभी भी उच्च बना हुआ है.3. रुपये की गिरावट पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई ने 5 अरब डॉलर मूल्य के डॉलर बेचेहैं.