लल्लनटॉप का डेली फायनेंसियल बुलेटिन, खार्चा पानी. आज की कड़ी में हम बात करेंगे:1-एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक विलय से एसबीआई के होम लोन बाजार पर क्या असर पड़ेगा?2-एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा 31 दिसंबर 2021 तक कितना ऋण वितरित किया गया है?3-एसबीआई अपने होम लोन कारोबार को बढ़ाने के लिए क्या कर रहा है?4- 10 हजार से ज्यादा के क्रिप्टो पेमेंट पर कितना लगेगा टीडीएस?