The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • Indian rupee records biggest single-day gain against US dollar in two months.

आखिरकार डॉलर के मुकाबले चढ़ा रुपया, दो महीने बाद कैसे आया ये उछाल?

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक खबर बताती है कि RBI ने 16 दिसंबर को पहले 5 अरब डॉलर (करीब 45 हजार करोड़ रुपये खर्च करके) खरीदे थे, वह भी सीधे बाजार से नहीं बल्कि फॉरेन-एक्सचेंज स्वैप के जरिए.

Advertisement
rupee
17 दिसंबर को रुपया मजबूत हुआ है (फोटो क्रेडिट: Business Today)
pic
प्रदीप यादव
17 दिसंबर 2025 (Updated: 17 दिसंबर 2025, 05:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बुधवार 17 दिसंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में शानदार रिकवरी देखने को मिली. 17 दिसंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 0.7% की बढ़त के साथ 90.38 पर बंद हुआ. पिछले दो महीनों में रुपये में ये एक दिन में आई सबसे बड़ी बढ़त है. इसके पहले डॉलर के मुकाबले पिछले 5 कारोबारी सत्रों से रुपया लगातार लुढ़क रहा था. 16 दिसंबर को रुपया पहली बार अपने ऑल टाइम लो 91 के स्तर के नीचे चला गया था. 16 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया 91.02 पर बंद हुआ था.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपये को सहारा देने के लिए हस्तक्षेप किया है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक खबर बताती है कि RBI ने 16 दिसंबर को पहले 5 अरब डॉलर (करीब 45 हजार करोड़ रुपये खर्च करके) खरीदे थे, वह भी सीधे बाजार से नहीं बल्कि फॉरेन-एक्सचेंज स्वैप के जरिए. इसके बाद  17 दिसंबर को जब रुपये में ज्यादा उतार-चढ़ाव हुआ, तो RBI ने बाजार में दखल दिया और डॉलर बेचकर रुपये को संभाला.

इसे भी पढ़ें: और कितना गिरोगे 'रुपये'? 91 से भी नीचे चले गए, ऐसा तो इतिहास में कभी नहीं हुआ था

हालांकि करेंसी डीलरों का कहना है कि RBI ने इस कदम से रुपये को नहीं संभाला, बल्कि ट्रेडर्स ने भी अपनी लॉन्ग डॉलर पोजिशन काटनी शुरू कर दी हैं. लॉन्ग डॉलर पोजिशन का मतलब ये हुआ कि जब कोई कारोबारी या निवेशक यह मानकर चलता है कि आगे डॉलर मजबूत होगा और  रुपया कमजोर तो वह डॉलर खरीदता है . इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी रुपये को सपोर्ट मिला. क्योंकि भारत कच्चा तेल खरीदता है तो इसका पेमेंट डॉलर में करना होता है. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, RBI का ताजा कदम वैसा ही है जैसा उसने अक्टूबर और नवंबर में किया था. उस समय भी रुपये में तेज और अचानक गिरावट हो रही थी.

बिजनेस टुडे की एक खबर में ब्रोकरेज फर्म एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “हाल फिलहाल रुपये के 90.50 से 91.25 के दायरे में कारोबार करने की संभावना है. भारत-अमेरिका ट्रेड डील में देरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली ने रुपये पर दबाव बनाया है. सोने और चांदी की ऊंची कीमतों ने भी आयात बिल पर अतिरिक्त बोझ डाला है.” 

बता दें कि पिछले कई दिनों से रुपया गिर रहा था. रुपये में गिरावट की जो मुख्य वजहें बताई गई हैं उनमें विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की लगातार निकासी और भारत–अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अब तक सहमति न बन पाना शामिल है.

वीडियो: जेम्स कैमरन की 'अवतार 3' से होगा रणवीर की 'धुरंधर' का क्लैश

Advertisement

Advertisement

()