The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • Income Tax notice asking details of haircut, perfumes, monthly ration cost

बाल कटवाने पर इनकम टैक्स का नोटिस आएगा! सच्ची में?

इनकम टैक्स विभाग हेयर कट से लेकर महंगा सेंट लगाने पर नोटिस (IT dept wants details on your groceries, haircuts spending spree) भेज रहा है. किसी इवेंट पर कितना खर्च किया है, वो भी बताना पड़ेगा. अगर नोटिस का जवाब नहीं दिया तो ऐसे खर्चों को 10 लाख की आय में जोड़ दिया जाएगा, फिर आपको टैक्स भरना पड़ेगा.

Advertisement
 IT dept wants details on your Groceries, haircuts spending spree
बाल कटवाने पर इनकम टैक्स का नोटिस
pic
सूर्यकांत मिश्रा
15 दिसंबर 2025 (Updated: 15 दिसंबर 2025, 12:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कल तो संडे था मगर आप हेयर कट के लिए नहीं गए होंगे. किराना भी नहीं खरीदा होगा और परिवार के साथ रेस्तरां भी नहीं गए होंगे. हां भाई हां, हमने ऐसा ही किया क्योंकि हमने रीलें जो देख लीं. हमको पता चल गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बाल कटवाने पर, होटल में खाना खाने पर और किराना खरीदने पर नोटिस (IT dept wants details on your Groceries, haircuts spending spree) भेज रहा है. जवाब नहीं दिया तो दोगुणा लगान बोले तो पेनाल्टी वसूल रहा है. जनाब आप फिर रीलबाजों के रस्से में फंस गए हैं. एकदम वैसे ही जैसे कुछ दिनों पहले रेंट एग्रीमेंट 2025 वाले झोल में फंसे थे.

रील का क्या है, 2 मिनट में बनती है. वायरल होने में जमाना नहीं लगता है. इंस्टा पर कोई नियम कानून तो है नहीं. कोई चेक लिस्ट नहीं है. इसलिए जब मन करे, जो मन करे. बोल डालो. यह वाला मामला भी ऐसा ही है.

बाल कटवाए तो टैक्स कटेगा?

ऐसी वाली रील किसने डाली उस पर नहीं जाते हैं. अपने आप को फिनफ्लूइंसर कहने वालों से लेकर न्यूज बघारने वालों ने इसके ऊपर पिछले कुछ दिनों से ज्ञान बघार रखा है. कहा जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग हेयर कट से लेकर पर्फ्यूम और किराना से लेकर होटल का डिटेल मांग रहा है. किसी इवेंट पर कितना खर्च किया है, वो भी बताना पड़ेगा. अगर नोटिस का जवाब नहीं दिया तो ऐसे खर्चों को 10 लाख की आय में जोड़ दिया जाएगा, फिर आपको टैक्स भरना पड़ेगा.  

कहां से आते हैं ये लोग. अरे भईया ऐसा कुछ भी नहीं है. इनकम टैक्स विभाग कोई नोटिस नहीं भेज रहा है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यह व्यवस्था तो पहले से है. इनकम टैक्स विभाग आपसे आपके हर खर्च का हिसाब मांग सकता है अगर उसे आपके टैक्स रिटर्न में कोई झोल नजर आएगा तो. फिर बात हेयर कट की हो या फिर महंगा सा टीवी खरीदने की.

Section 142 (1) के तहत विभाग आपके कर खर्च का हिसाब मांग सकता है. आपके खर्च और आपके बैंक रिकॉर्ड अगर मेल नहीं खाते तो आपको नोटिस जारी हो सकता है. माने आपके खर्चे 100 रुपये के हैं और बैंक से आप 10 रुपये ही निकाल रहे तो विभाग आपसे हिसाब किताब मांग सकता है. सिंघानिया एंड कंपनी की पार्टनर रितिका नायर के मुताबिक

यदि खर्च इन रिकॉर्डों में दर्ज राशि से काफी अधिक प्रतीत होता है, तो व्यक्तियों को खर्च का विस्तृत विवरण देना पड़ सकता है. आयकर विभाग के इस अनुरोध का उद्देश्य धन के सोर्स का सत्यापन करना और यह निर्धारित करना है कि क्या कोई आय, विशेष रूप से नकद, उचित टैक्स रिपोर्टिंग के बिना अर्जित की गई है.

आयकर विभाग आपसे मेडिकल बिल, विदेश यात्रा, लाइफ स्टाइल के खर्चे  (dining, entertainment), घर खर्च (groceries, utilities, salaries), इनवेस्टमेंट (real estate, stocks, jewellery), का डिटेल मांग सकता है. मगर हेयर कट से लेकर आप कौन सा सेंट लगाते हैं, इससे उसे कोई मतलब नहीं जब तक बात बहुत बड़ी नहीं हो. इसलिए आप बिंदास हेयर कट करवाइए और मजे से रेस्टोरेंट जाइए.

  इनकम टैक्स वाला नोटिस
इनकम टैक्स वाला नोटिस 

वैसे मजे की बात बताएं. ऐसा ही कुछ हो हल्ला फरवरी में भी हुआ था. कमाल की बात है कि तब भी नोटिस का जो स्क्रीन शॉट वायरल था, अभी भी वही नजर आ रहा. समझ गए ना. ही ही ही 
   

वीडियो: सिडनी में यहूदियों पर हुए हमले के मुख्य आरोपियों का पता चल गया, नेतन्याहू ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()