शादी की बल्ले-बल्ले के बाद Online Marriage Registration का तरीका भी जान लें
वैसे तो मजिस्ट्रेट ऑफिस या रजिस्ट्रार ऑफिस जाकर शादी रजिस्टर करा सकते हैं. मगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के कई फायदे हैं.
भारत में स्पेशल मैरिज एक्ट (Special marriage act) के तहत सभी शादियां रजिस्टर करानी होती हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग शादी रजिस्ट्रेशन (Marriage registration certificate online) की प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं. जानकारी न होने के कारण कई बार लोग ठगे जाते हैं. इस लेख में आपको मैरिज सर्टिफिकेट के ऑनलाइन आवेदन से लेकर और कुछ जरूरी सवालों के जवाब मिलेंगे.
वैसे तो मजिस्ट्रेट ऑफिस (Magistrate office) या रजिस्ट्रार ऑफिस (Registrar office) जाकर शादी रजिस्टर करा सकते हैं. मगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के कई फायदे हैं. बिना भागदौड़ किए आधा काम ऑनलाइन घर बैठे निपटा सकते हैं. बस अपॉइंटमेंट वाले दिन आपको जरूरी दस्तावेज और विटनेस के तौर पर तीन लोगों के साथ रजिस्ट्रार ऑफिस जाना होगा. वहां अधिकारी कुछ वेरिफिकेशन करेंगे और आपको लगे हाथों सर्टिफिकेट मिल जाएगा. आइए पूरी प्रक्रिया जानते हैंः
कहां होगा रजिस्ट्रेशन?ये जरूरी नहीं कि शादी जहां हुई है वहीं पर रजिस्ट्रेशन कराया जाए. नियमों के मुताबिक दंपती जहां के भी रहने वाले हैं, माने उनके आधार कार्ड में जो पता रजिस्टर्ड है उस जगह पर शादी रजिस्टर्ड कराई जा सकती है. उदाहरण के तौर पर एक दंपती की शादी राजस्थान में हुई है. युवक मध्य प्रदेश का रहने वाला है और युवती दिल्ली की. ये दंपती दिल्ली या एमपी दोनों में किसी भी जगह अपनी शादी रजिस्टर करा सकता है. आईडी कार्ड में जो पता लिखा होगा उस इलाके के मजिस्ट्रेट ऑफिस जाकर दंपती शादी रजिस्टर करा सकते हैं.
अप्लाई करने का तरीकाज्यादातर राज्य सरकारों ने मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage certificate) के लिए आवेदन करने का काम ऑनलाइन कर दिया है. कई राज्यों ने म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन पोर्टल (Municipal corporation portal) पर या फिर स्थानीय निकाय (local body portal) के पोर्टल पर लोग सर्टिफिकेट की सुविधा दे रखी है. जिस राज्य में शादी रजिस्टर कराना चाहते हैं वहां की राज्य सरकार के पोर्टल पर जाइए.
पोर्टल पर जाकर पहले खुद को रजिस्टर करें. रजिस्टर करते ही पोर्टल पर सेवाओं की लिस्ट मिल जाएगी. इनमें मैरिज सर्टिफिकेट को ढूंढकर क्लिक करें. क्लिक करते ही पहचान प्रमाणित करने के लिए आपसे आईडी प्रूफ मांगा जाएगा. आईडी प्रूफ के नाम पर आधार कार्ड या वोटर कार्ड कुछ भी दे सकते हैं. फोन नंबर और पासवर्ड भरते ही आप मैरिज सर्टिफिकेट के लिए रजिस्टर्ड हो जाएंगे.
एप्लिकेशन भरने की बारी‘सर्टिफिकेट ऑफ मैरिज’ के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा. इस फॉर्म में रजिस्ट्रेशन करने वाले कपल और उनके विटनेस को लेकर भी कुछ जानकारी मांगी जाएगी. जैसे- नाम, पता, आधार कार्ड, वोटर आईडी वगैरह. विवाहित जोड़े की शादी की तस्वीरें और शादी के कार्ड की फोटो भी अपलोड करनी होगी.
सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट संदीप मिश्रा ने बताया कि फोटो देते हुए लोगों को कुछ चीजें ध्यान रखनी चाहिए. जैसे- शादी की जो फोटो दें उसमें दंपती कोई रस्म करते हुए नजर आ रहे हों. फोटो फेरे लेते हुए हो सकती है या फिर सिंदूर लगाते हो तो और बढ़िया.
एडवोकेट संदीप ने कहा कि चूंकि, शादी रजिस्टर कराने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है. इसलिए लोग सालों बाद भी रजिस्टर कराने पहुंचते हैं. ऐसे में ओरिजनल शादी का कार्ड पेश करना मुश्किल होता है. अगर आपके पास शादी का कार्ड नहीं है तो जिस पंडित या पादरी या काजी ने आपकी शादी कराई है उससे एक कागज पर लिखवा लें कि उन्होंने आपकी शादी कराई है. कार्ड की जगह ये सर्टिफिकेट भी मान्य होगा.
फीस भी लगेगीरजिस्ट्रेशन के समय एक फीस देनी पड़ती है. हर राज्य में यह फीस अलग-अलग है. दिल्ली में सामान्य सर्टिफिकेट के लिए 200 रुपये देने पड़ते हैं. आवेदक चाहे तो तत्काल मैरिज सर्टिफिकेट मतलब जिस दिन अप्लाई किया उसी दिन सर्टिफिकेट चाहिए तो 10,000 रुपये की अतिरिक्त फीस देनी होती है.
फॉर्म के आखिर में अपॉइंमेंट की तारीख पूछी जाएगी. आमतौर पर 15-20 दिन बाद अपॉइंटमेंट की तारीख मिलती है. तारीख चुनने के बाद सबमिट बटन दबा दें. फॉर्म जमा होते ही आपको एक ऑनलाइन रसीद मिलेगी. इस रसीद को सेव करके रख लें. इस नंबर के जरिए अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. अपॉइंटमेंट की तारीख वाले दिन SMD या मजिस्ट्रेट ऑफिस में जाना होगा. जाते हुए जरूरी कागजात और तीन विटनेस साथ में ले जाना होगा. जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट ये रहीः
- पति और पत्नी दोनों की तरफ से साइन दस्तावेज.
- दोनों का बर्थ सर्टिफिकेट. ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि युवक की उम्र 21 साल और युवती की उम्र 18 साल से अधिक है.
- दंपती की दो पासपोर्ट साइज फोटो.
- दंपती का पता प्रमाणपत्र.
कई राज्य विटनेस का पैन कार्ड भी मांगते हैं. दरअसल, पैन कार्ड इकलौता ऐसा डॉक्यूमेंट है जिस पर नागरिक का साइन भी होता है. अधिकारी पैन कार्ड पर हुए साइन और विटनेस के तौर पर उनके साइन का मिलान करते हैं कि दोनों एक ही व्यक्ति है.
अधिकारी से कागज वेरिफाई होते ही आपको तुरंत मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा. कुछ उन राज्यों की वेबसाइट हम नीचे दे रहे हैं जहां मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा फिलहाल मिल रही हैः
- पति और पत्नी दोनों की तरफ से साइन दस्तावेज.
- दोनों का बर्थ सर्टिफिकेट. ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि युवक की उम्र 21 साल और युवती की उम्र 18 साल से अधिक है
- दंपति की दो पासपोर्ट साइज फोटो.
- दंपति का पता प्रमाणपत्र
- कई राज्य विटनेस का पैन कार्ड भी मांगते हैं. दरअसल, पैन कार्ड इकलौता ऐसा डॉक्यूमेंट है जिस पर नागरिक का साइन भी होता है. अधिकारी पैन कार्ड पर हुए साइन और विटनेस के तौर पर उनके साइन का मिलान करते हैं कि दोनों एक ही व्यक्ति है.
अधिकारी से कागज वेरिफाई होते ही आपको तुरंत मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा. कुछ उन राज्यों की वेबसाइट हम नीचे दे रहे हैं जहां मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा फिलहाल मिल रही हैः
हिमाचल प्रदेशः https://edistrict.hp.gov.in/
पंजाबः Government of Punjab, India
दिल्लीः Home | e-District Delhi (delhigovt.nic.in)
हरियाणाः DULB - Haryana Govt. (ulbharyana.gov.in)
राजस्थानः Home|Pehchan, Rajasthan Birth and Death, Civil Registration System
उत्तराखंडः http://emarriage.eregistrationukgov.in/default.aspx
उत्तर प्रदेशः igrsup.gov.in/igrsup/userMarriageRegistration
बिहारः https://nibandhan.bihar.gov.in/Marriage/OnlineLoginMarriage.aspx
झारखंडः https://jharsewa.jharkhand.gov.in/
पश्चिम बंगालः https://rgmwb.gov.in/MARREG_Portal/MARREG_Home.aspx
छत्तीसगढ़ः https://cgstate.gov.in/obtain-marriage-certificate
मध्यप्रदेशः Home | Home Department, Government of Madhya Pradesh,India (mp.gov.in)
सिक्किमः https://www.sikkim.gov.in/
असमः Sewa Setu | Government of Assam
त्रिपुराः https://edistrict.tripura.gov.in/
नागालैंडः http://www.nagaland.gov.in/eservices
उड़ीसाः Marriage (igrodisha.gov.in)
महाराष्ट्रः https://adjudication.igrmaharashtra.gov.in/eMarriage2.0/
कर्नाटकः https://igr.karnataka.gov.in/new-page/Registration%20of%20Marriage/en
तेलंगानाः https://registration.telangana.gov.in/marriageRegistration.htm
आंध्रप्रदेशः https://marriage.rs.ap.gov.in/hmr
तमिलनाडुः https://www.tn.gov.in/service/dept/92547/3932
ये भी पढ़ेंः जब एक वकील को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करने के लिए ऊपर से फ़ोन करवाना पड़ा