शेयर मार्केट की इस कंपनी से आपकी केमिस्ट्री फायदे का सौदा हो सकती है
स्टॉक की टॉक में आज बात ऐसी ही कंपनी की करेंगे जिसकी शेयर मार्केट के साथ केमिस्ट्री एकदम बढ़िया है. बात करेंगे Heranba Industries Limited (HERANBA) की जिसका फंडा ही Chemistry is at its best है.

फिलम देखते समय अक्सर कहा जाता है कि फलां कलाकारों की केमिस्ट्री कितनी अच्छी है. आपस की बातचीत में भी कई बार बोला जाता है कि उन दोनों के बीच में बढ़िया केमिस्ट्री है. इसके साथ केमिस्ट्री लैब में तो अच्छी केमिस्ट्री की बात होती ही है. केमिस्ट्री मतलब दो लोगों के बीच का सामंजस्य. ये केमिस्ट्री दो लोगों के बीच में तो हो ही सकती है, एक कंपनी और उसके इन्वेस्टर्स के बीच में भी ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है.
स्टॉक की टॉक में आज बात ऐसी ही कंपनी की करेंगे जिसकी शेयर मार्केट के साथ केमिस्ट्री एकदम बढ़िया है. बात करेंगे Heranba Industries Limited (HERANBA) की जिसका फंडा ही Chemistry is at its best है.
Heranba Industries Limitedसाल 1992 में पेशे से टेक्नोक्रेट Sadashiv K. Shetty और Raghuram K. Shetty ने Heranba Industries Limited की स्थापना की. आज की तारीख में HERANBA भारत के सबसे बड़े सिंथेटिक पाइरेथ्रोइड्स के निर्माता मे से एक हैं. कंपनी कीटनाशकों, herbicides और कवकनाशी की बड़ी रेंज भी बनाती है. गुजरात के Vapi और Sarigam में कंपनी के पास फैक्ट्री हैं तो Saykha में भी नया प्रोडक्शन प्लांट आ रहा है.
HERANBA का मार्केट कैप 1339 करोड़ रुपये है. कंपनी SAYKHA प्लांट के दम पर 280–300 करोड़ के एक्स्ट्रा कारोबार की उम्मीद कर रही है. हमारे एक्सपर्ट CLIMBCAPITAL वित्तीय वर्ष 2026 में कंपनी का कारोबार 1,410 करोड़ होने की उम्मीद करते हैं. PAT भी 125–140 करोड़ होने की उम्मीद है. PAT यानी सारे खर्चे, टैक्स वगैरा काटकर होने वाला मुनाफा.
एक्सपर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी का EBITDA 250–270करोड़ के आसपास रहेगा. EBITDA मार्जिन मतलब कंपनी की वो कमाई जो ब्याज, टैक्स घटाव (Depreciation) और मूल्यह्रास (Amortization) के पहले होती है. उदाहरण के लिए अगर कंपनी का रेवेन्यू 5 लाख है और EBITDA 1 लाख है तो EBITDA मार्जिन 20 फीसदी हुआ.
ये भी पढ़ें: Ashiana Housing Limited: पैसे कमाने हैं तो इस कंपनी के शेयर मौज करा देंगे
HERANBA INDUSTRIES LIMITED का शेयर पिछले शुक्रवार को 337.80 रुपये पर बंद हुआ था. एक्सपर्ट इसी रेट पर आपको लंबे समय के लिए खरीदने की सलाह देते हैं. बढ़िया है फिर बना लीजिए केमिस्ट्री.
एक्सपर्ट का परिचय: क्लाइम्ब कैपिटल मुंबई स्थित सेबी से पंजीकृत सलाहकार फर्म है. क्लाइम्ब छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक पर फोकस करता है. क्लाइम्ब सही मूल्य पर ऐसे स्टॉक्स खोजने में मदद करता है जिससे ग्राहक लंबे समय तक लगातार रिटर्न कमा सकें. SEBI Registration No :- INH000018151
चेतावनी: स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह सभी निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है. इसलिए यदि आपको किसी एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह पर कोई संदेह है, तो आप किसी स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले सकते हैं.
वीडियो: तारीख: कहानी उन 5 साम्राज्यों की जिन्होंने हिंदुस्तान का इतिहास गढ़ा