5, 10, 20 रुपये के बिस्कुट, साबुन, मंजन के दाम नहीं घटेंगे, GST कम हुआ पर कंपनियां क्यों नहीं मान रहीं?
FMCG Comapnies GST: फाइनेंस मिनिस्ट्री के अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. वे इस मामले में गाइडलाइंस जारी करने की सोच रहे हैं, ताकि कंपनियां GST कम होने का फायदा खुद ना उठाएं, बल्कि लोगों को इसका पूरा फायदा दें.

केंद्र सरकार ने रोजमर्रा के ज्यादातर सामानों पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) घटा दिया है, जो 22 सितंबर से लागू होगा. इससे उम्मीद थी कि बिस्कुट, साबुन, टूथपेस्ट जैसी घरेलू चीजें कम रेट में मिलेंगी. लेकिन भारत की बड़ी FMCG (Fast Moving Consumer Goods) कंपनियों ने दाम घटाने से मना कर दिया है.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, FMCG कंपनियों ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अधिकारियों को बताया है कि वे सस्ती कीमत वाली चीजों पर रिटेल रेट कम नहीं कर सकतीं. कंपनियों का कहना है कि वे 5, 10, 20 रुपये जैसे सस्ते पैक वाले प्रोडक्ट्स की कीमतें कम नहीं कर सकतीं, भले ही GST में कटौती कर दी गई हो.
इन कंपनियों का कहना है कि भारतीय ग्राहकों को इन पैक के लिए इन कीमतों (5, 10, 20 रुपये) की आदत हो चुकी है. मसलन, अगर कीमत घटाकर 9 रुपये या 18 रुपये जैसी कर दी जाए, तो ग्राहकों को समझने में परेशानी हो सकती है और खरीदारी में भी दिक्कत हो सकती है.
कंपनियों ने इसका तोड़ भी निकाल लिया है. उनका कहना है कि कीमत तो वही रखेंगी, लेकिन पैक में सामान की मात्रा बढ़ा देंगी. माने, 20 रुपये के बिस्कुट के पैक में पहले से ज्यादा बिस्कुट मिलेंगे, लेकिन ग्राहक को वही 20 रुपये चुकाने होंगे. इस तरीके से कंपनियां ग्राहकों की खरीदारी की आदतों को बदले बिना उन्हें कम GST का फायदा पहुंचाएंगी.
Bikaji फूड्स इंटरनेशनल के CFO ऋषभ जैन ने बताया कि नए रेट के बाद कंपनी GST का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए 'इंपल्स पैक्स' में 'ग्राम बढ़ाएगी'. FMCG में इंपल्स पैक आमतौर पर एक ऐसा प्रोडक्ट होता है, जिसकी पैकेजिंग इस तरह डिजाइन की जाती है कि ग्राहक इसे देखकर तुरंत खरीद ले.
इसी तरह Dabur India के CEO मोहित मल्होत्रा ने भी कहा कि कंपनियां इस टैक्स कटौती का फायदा ग्राहकों को जरूर पहुंचाएंगी और इससे रोजमर्रा के सामान की मांग बढ़ेगी.
फिलहाल, फाइनेंस मिनिस्ट्री के अधिकारी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. वे इस मामले में गाइडलाइंस जारी करने की सोच रहे हैं, ताकि कंपनियां GST कम होने का फायदा खुद ना उठाएं, बल्कि लोगों को इसका पूरा फायदा दें.
GST काउंसिल ने हाल ही में रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान पर GST को घटाकर 5% कर दिया है. पहले बिस्कुट जैसी चीजों पर 18% GST लगता था. इस बदलाव के बाद ग्राहकों को सीधे तौर पर कम कीमत नहीं मिलेगी, लेकिन उसी रेट में अब ज्यादा सामान मिलेगी. माने, बिस्कुट, साबुन, टूथपेस्ट जैसी चीजों के पैकेट का साइज बढ़ा हुआ मिलेगा.
वीडियो: खर्चा पानी: EMI न भरने पर बैंक आपका मोबाइल लॉक करने वाले हैं? RBI की बड़ी तैयारी