The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • Budget 2026: The Union Budget may be presented on a Sunday 1 February this time.

निर्मला सीतारमण अबकी बार संडे को पेश करेंगी आम बजट

1 फरवरी को हर साल बजट पेश होता रहा है लेकिन इस बार एक फरवरी को रविवार पड़ रहा है. इसके चलते असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

Advertisement
union budget
1 फरवरी को हर साल बजट पेश होता रहा है लेकिन इस बार एक फरवरी को रविवार पड़ रहा है (फोटो क्रेडिट: Business Today)
pic
प्रदीप यादव
6 जनवरी 2026 (Published: 03:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आम बजट रविवार को एक फरवरी को पेश हो सकता है. सरकारी सूत्रों ने इंडिया टुडे को यह जानकारी दी. संसद के बजट सत्र की तारीखों पर अंतिम फैसला कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंटरी अफेयर्स (CCPA) की बुधवार को होने वाली बैठक में लिया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार, इसी बैठक में संसद के बजट सत्र का कार्यक्रम और इस साल आम बजट पेश किए जाने की तारीख तय की जाएगी. 1 फरवरी को हर साल बजट पेश होता रहा है लेकिन इस बार एक फरवरी को रविवार पड़ रहा है. इसके चलते बजट की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

सरकारी सूत्रों का कहना है कि बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी को राष्ट्रपति के संसद के संयुक्त सत्र को संबोधन के साथ हो सकती है. वहीं, आर्थिक सर्वे 29 जनवरी को संसद में पेश किया जा सकता है. 30 और 31 जनवरी को छुट्टी रहने की संभावना है. अगर कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंटरी अफेयर्स की मंजूरी मिलती है तो 1 फरवरी (रविवार) को केंद्रीय बजट पेश किए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: 2026 में बहुत कुछ चेंज हो जाएगा! ये 10 बदलाव जान लीजिए वरना नए साल का जश्न फीका पड़ जाएगा

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बजट 2026 की तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं. आगामी बजट से पहले इंडस्ट्री संगठनों से लेकर वित्तीय जानकारों के साथ प्री बजट परामर्श 9 अक्टूबर 2025 से नवंबर के बीच तक हुए हैं. 2026–27 के बजट अनुमान और 2025–26 के संशोधित अनुमान को अस्थायी रूप से अंतिम रूप दे दिया गया है. 

इसे भी पढ़ें: गोल्ड पर फोकस करने वाले इस कंपनी में निवेश करते तो झोली तक 'गोल्डन' हो जाती!

वित्त मंत्रालय  अलग -अलग विभागों से आंकड़ें जुटा रहे हैं. मंत्रालय  केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) से जीडीपी यानी ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट के अनुमान भी जुटा रहा है. पिछले साल, सीतारमण ने लगातार 8वां केंद्रीय बजट पेश किया था.  इसी के साथ उन्होंने दो कार्यकालों में कुल दस बजट पेश करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. भारत में बजट पेश करने की परंपरा 26 नवंबर 1947 से जारी है. आर के शणमुखम चेट्टी ने स्वतंत्र भारत का पहला बजट पेश किया था. 

वीडियो: दुनियादारी: वेनेजुएला पर हमले के बाद ट्रंप ने किन 5 देशों की दी सैन्य कार्रवाई की धमकी?

Advertisement

Advertisement

()