एक रुपये के हिसाब से समझिए सरकार का खर्चा-पानी माने कि बजट
क्या आपको पता है कि सरकार सबसे ज़्यादा खर्च कहां करती है, और सबसे ज़्यादा पैसे कैसे कमाती है?
Advertisement

तस्वीर 25 जनवरी, 2021 की है. नेशनल कंपनी एपेलेट लॉ ट्रिब्यून (NCALT) की चेन्नई पीठ के वर्चुअल उद्घाटन करतीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. (सांकेतिक तस्वीर/ PTI)
'बजट 2022' सीरीज़ चालू है. और ये कचरा और लल्लन की कहानी का दूसरा भाग. पहले भाग में हमने जाना बजट क्या होता है और कितने तरह का होता है. इस भाग में हम जानेंगे ‘एक रुपया कहां से आता है, कहां जाता है?’