The Lallantop
Advertisement

स्टॉक की टॉक: शेयर मार्केट में अच्छी फसल काटना है तो MEGHMANI ORGANICS LIMITED (MOL) में निवेश कर डालिए

स्टॉक की टॉक में बात करेंगे MEGHMANI ORGANICS LIMITED (MOL) की जो पिछले 30 साल से मार्केट में है. कंपनी नेनो यूरिया (Nano Urea) से लेकर पिगमेंट और Titanium Dioxide के कारोबार में है. आपके लिए कितनी मुफीद है, जानते हैं.

Advertisement
best company to invest in share market: MEGHMANI ORGANICS LIMITED (MOL)
MEGHMANI ORGANICS LIMITED (MOL)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
30 जून 2025 (Published: 08:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अच्छी फसल के लिए अच्छी खाद की जरूरत होती है. ऐसे ही शेयर मार्केट में अच्छी फसल के लिए एक अच्छी कंपनी की जरूरत होती है. माने बढ़िया मुनाफा चाहिए तो स्टॉक की रंगीन दुनिया से एक कलरफुल कंपनी निकालना पड़ती है. अंदाजा आपका एकदम सही है. स्टॉक की टॉक में आज हम ऐसी ही एक कंपनी की बात करने वाले हैं जो खाद से लेकर कलर के बिजनेस में धाक जमा रही है. कंपनी भारत में शीर्ष 10 कीटनाशक उत्पादकों में शुमार है. ग्लोबल लेवल पर phthalocyanine green and blue pigments की बड़ी सप्लायर भी है.

स्टॉक की टॉक में बात करेंगे MEGHMANI ORGANICS LIMITED (MOL) की जो पिछले 30 साल से मार्केट में है. कंपनी नेनो यूरिया (Nano Urea) से लेकर पिगमेंट और Titanium Dioxide के कारोबार में है. आपके लिए कितनी मुफीद है, जानते हैं.

MEGHMANI ORGANICS LIMITED

1995 में बनी इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात में है. केमिकल के कारोबार वाली ये कंपनी कृषि केमिकल, पिगमेंट, फसल के पोषण और टाइटेनियम डाइऑक्साइड जैसे प्रोडक्ट में काम करती है. कंपनी के पास आज की तारीख में कुल 9 प्रोडक्शन यूनिट्स हैं जिसकी मदद से वो दुनिया जहान के 75 से अधिक देशों को निर्यात करती है.

MEGHMANI ORGANICS LIMITED
MEGHMANI ORGANICS LIMITED

कृषि केमिकल में जहां कंपनी नेनो यूरिया जैसे प्रोडक्ट बना रही है तो Titanium Dioxide का भी उत्पादन करती है. (TiO2) का इस्तेमाल  Paints, Coatings, Plastic जैसे प्रोडक्ट में होता है. Phthalocyanine बेस्ड पिगमेंट में तो कंपनी के पास दुनिया का 14 फीसदी हिस्सा है. इसका इस्तेमाल प्लास्टिक के प्रोडक्ट समेत दूसरे Industrial और Automotive प्रोडक्ट में कोटिंग के लिए होता है.

Ashiana Housing Limited: पैसे कमाने हैं तो इस कंपनी के शेयर मौज करा देंगे

(MOL) और बाजार

2476 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली ये कंपनी का इस साल की पहली तिमाही में EBITDA 65 करोड़ रुपये है. EBITDA मार्जिन मतलब कंपनी की वो कमाई जो ब्याज, टैक्स घटाव (Depreciation) और मूल्यह्रास (Amortization) के पहले होती है. उदाहरण के लिए अगर कंपनी का रेवेन्यू 5 लाख है और EBITDA 1 लाख है तो EBITDA मार्जिन 20 फीसदी हुआ.

पहली तिमाही में कंपनी का PAT भी 20 करोड़ रुपये है. PAT यानी सारे खर्चे, टैक्स वगैरा काटकर होने वाला मुनाफा. हमारे एक्सपर्ट क्लाइम्ब कैपिटल हम वित्त वर्ष 26 में कंपनी के कारोबार को 2,400-2,600 करोड़ रुपये की तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. EBITDA के भी 280-290 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद है. कंपनी साल 2027 तक अपने को कर्ज मुक्त करने का भी टारगेट लेकर चल रही है.

क्लाइम्ब कैपिटल लंबे समय एक लिए इस कंपनी में निवेश की सलाह देते हैं. पिछले हफ्ते बंद हुए बाजार के समय कंपनी का शेयर 97.60 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था.

एक्सपर्ट का परिचय: क्लाइम्ब कैपिटल मुंबई स्थित सेबी से पंजीकृत सलाहकार फर्म है. क्लाइम्ब छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक पर फोकस करता है. क्लाइम्ब सही मूल्य पर ऐसे स्टॉक्स खोजने में मदद करता है जिससे ग्राहक लंबे समय तक लगातार रिटर्न कमा सकें. SEBI registration no :- INH000018151

चेतावनी: स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह सभी निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है. इसलिए यदि आपको किसी एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह पर कोई संदेह है, तो आप किसी स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले सकते हैं.

वीडियो: Kolkata Gangrape: मुख्य आरोपी Monojit Mishra ने रेपिस्ट्स पर क्या लिखा, जो वायरल हो रहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement