The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • why car boot space is measured in liters

कार का बूट स्पेस लीटर में क्यों मापा जाता है? सारा गणित समझ लीजिए

Car boot space is measured in liters: बूट स्पेस चकोर या गोल आकार का नहीं होता है. इसके कई कोने होते हैं. इसके तिरछे कोनों की वजह से इसकी लंबाई और चौड़ाई का सही माप नहीं मिल पाता है.

Advertisement
Car boot space measured in liter
कार का बूट स्पेस आकार के कारण लीटर में मापा जाता है.(फोटो-आज तक)
pic
रितिका
8 अक्तूबर 2025 (Published: 03:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आप कार खरीदने के लिए शोरूम गए. वहां आपने बताया कि फलां-फलां कार देखनी है. फिर सेल्समैन आपको वो कार दिखाता है. कार के फीचर्स, माइलेज, ऑटोमेटिक तमाम चीजों के बारे में बताता है. इस बीच सेल्समैन एक शब्द का इस्तेमाल करता है, 'कार का बूट स्पेस 300 लीटर है'. (Car boot space measured in liters) अब आपके मन में सवाल उठ सकता है कि लीटर तो पेट्रोल के लिए या तरल चीजों के लिए इस्तेमाल होता है. फिर बूट स्पेस की खाली जगह को लीटर में क्यों मापा जाता है. इसमें पानी थोड़ा भरना है. चलिए आज बूट स्पेस के लीटर-मीटर पर बात कर लेते हैं.

बूट स्पेस को लीटर में मापने का गुणा-गणित

बूट स्पेस (इसे डिक्की या ट्रंक स्पेस भी कहा जाता है) को लीटर में मापने की वजह इसकी बनावट है. दरअसल, बूट स्पेस पूरी तरह चकोर या गोल नहीं होता है. इसके तिरछे कोने और घुमावदार हिस्से होते हैं. ऐसे में ट्रंक स्पेस की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई से सही वॉल्यूम निकालना मुश्किल होता है. ये ही वजह है कि इसे लिक्विड वॉल्यूम (लीटर) के फॉर्मेट में मापा जाता है. ताकि कुल स्पेस का अंदाजा सही से लगाया जा सके. 

बाकी, कितने लीटर का बूट स्पेस आपको चाहिए, ये निर्भर करता है गाड़ी के सेगमेंट पर. जैसे… 

  • हैचबैक में 250 से 400 लीटर तक बूट स्पेस मिलता है. जैसे मारुति सुजुकी की Swift में 268 लीटर का बूट स्पेस है, जबकि होंडा जैज में 354 लीटर का बूट स्पेस.
  • सेडान सेगमेंट की कारों में आमतौर पर 450-500 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
  • SUV में बूट स्पेस 500 से 1000 लीटर तक मिलता है. इसमें आप बड़े-बड़े 6 सूटकेस आराम से रख सकते हैं.
  • Skoda Octavia और Kia ProCeed जैसी फैमिली कारों में 300 लीटर से 600 लीटर का बूट स्पेस आराम से मिल जाता है.

अब कार में अगर आपको ज्यादा बूट स्पेस चाहिए, तो SUV गाड़ियों का रुख कर सकते हैं. अगर कम या ठीक-ठाक स्पेस चाहिए तो फिर हैचबैक या सेडान देख सकते हैं. बाकी, ध्यान रहे कि CNG लगने के बाद भी बूट स्पेस कम हो जाता है. जैसे कि TATA Punch का बूट स्पेस 366 लीटर है. लेकिन दो सीएनजी टैंक लगने के बाद इसमें 210 लीटर का ही स्पेस बचता है. 

जाते-जाते बता दें कि जो भी वस्तु आकार में तिरछी होती है या जिसके कई कोने होते हैं. उन वस्तुओं को लीटर, क्यूबिक सेंटीमीटर या फिर क्यूबिक मीटर में मापा जाता है. ये ही बात स्कूटी के बूट स्पेस पर लागू होती है और फ्रिज के स्पेस पर भी. फ्रिज के आकार का गुणा-गणित जानने के लिए ये स्टोरी देख सकते हैं.

फ्रिज को लीटर में ही क्यों मापा जाता है?

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप सीजफायर का क्रेडिट ले रहे थे, उनके ही अधिकारी ने धागा खोल दिया

Advertisement

Advertisement

()