The Lallantop
Advertisement

फ्रिज को लीटर में ही क्यों मापा जाता है?

आपने और हमने कई बार फ्रिज खरीदा होगा. उसकी स्टोरेज कैपेसिटी को लेकर भी बात हुई ही होगी. लेकिन कभी सोचा कि लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की जगह इसे लीटर (L) में ही क्यों मापा जाता है?

Advertisement
why refrigerator is-only measured in liters
फ्रिज की स्टोरेज कैपेसिटी को लीटर (L) में ही क्यों मापा जाता है?
pic
सूर्यकांत मिश्रा
1 मई 2025 (Updated: 1 मई 2025, 12:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कल शाम को जब हम चाय के प्याले के साथ सुस्ता रहे थे तो एक दोस्त का फोन आ गया. बोले- भाई तुम दुनिया भर को टेक का ज्ञान देते हो. चलो हमें भी एक बढ़िया सा फ्रिज दिलवा लाओ. अब यार बुलाए तो क्या सुस्ती. चाय सुड़की और निकल लिए अपन. शोरूम पर खूब बतोलेबाजी करके थोड़ा एक्स्ट्रा डिस्काउंट लेकर बढ़िया सा फ्रिज लेकर आ गए. दोस्त से भयंकर ठंडी लस्सी पीने का वादा भी कर आए, मगर एक सवाल जेहन में अटक गया. फ्रिज या रेफ्रिजरेटर की स्टोरेज कैपेसिटी को हमेशा लीटर (why refrigerator is only measured in liters) में क्यों मापा जाता है.

माने आपने और हमने पहले भी कई बार फ्रिज खरीदा होगा. उसकी स्टोरेज कैपेसिटी को लेकर भी बात हुई ही होगी. लेकिन कभी सोचा कि लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की जगह फ्रिज को लीटर (L) में ही क्यों मापा जाता है? ठंडी पानी की बोतल निकाल लीजिए फ्रिज से, हम बताते हैं.

इंटरनल स्पेस का चक्कर बाबू भईया

रेफ्रिजरेटर में लीटर (L) का मतलब उसके फ्रिज और फ्रीजर कम्पार्टमेंट्स में उपलब्ध जगह से है. माने फ्रिज में कितना खाना और ड्रिंक्स स्टोर हो सकता है. इसका तार सीधे आपकी और आपके परिवार की स्टोरेज की जरूरतों से जुड़ा है. दूसरे कैपेसिटी का असर ऊर्जा की खपत पर भी पड़ता है. बड़ा फ्रिज मतलब ज्यादा बिजली की खपत. लेकिन जो आप गलत साइज लेकर आ गए तो बात बिगड़ सकती है. इसलिए लीटर का फंडा समझ लीजिए.

ये भी पढ़ें:- इन्वर्टर एसी या नॉन इन्वर्टर एसी, कौन-सी लें? अंदर की बात आज जान लीजिए

फ्रिज की कैपेसिटी लीटर में निकालने का फॉर्मूला है. मान लीजिए कि आपके पास एक क्यूब या बॉक्स है, जिसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई सभी 10cm हैं. अब अगर आप इसका क्यूब निकालेंगे (10cm X 10cm X 10cm) तो इसकी वैल्यू 1 लीटर के करीब आ जाएगी. माने अगर आपके पास 200 लीटर का फ्रिज है, तो उसमें 200 क्यूब आ सकते हैं. या 2-2 लीटर वाली 100 बोतलें आ सकती हैं.

silver french door refrigerator beside white wooden kitchen cabinet
फ्रिज और लीटर का गुणा-गणित

कैपेसिटी निकालने का एक और तरीका है. मगर उसके लिए फ्रिज को पूरी तरह से खाली करना होगा. ऐसा करके उसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई को सेंटीमीटर में नाप लें और तीनों को गुना करके 1000 से भाग कर दें. आपको आपके फ्रिज की कैपेसिटी लीटर में पता चल जाएगी.

गुणा-गणित से इतर अगर आपको अपना माथा गरम नहीं करना तो हम ही बता देते हैं कि आपके लिए कितने कैपेसिटी का फ्रिज सही रहेगा.

# सिंगल हैं और डबल होने की बाट जोह रहे तो 150 से 250 लीटर में आपका काम चल जाएगा.

# हम दो और हमारे दो वाला सिस्टम है और गेस्ट का भी ख्याल रखना है तो 250 से 350 लीटर आपके लिए ठीक है. 

# रसोड़े में कौन था वाला मामला है मतलब बड़ा परिवार है तो आपको 400 लीटर या उससे ज्यादा कैपेसिटी की जरूरत हो सकती है.

बढ़िया. अब फ्रिज से निकालिए कोल्ड ड्रिंक और चिल कीजिए.

वीडियो: IPL 2025 की पहली हैट्रिक, चहल ने चेन्नई को गजब लपेटा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement