The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Things Car Brands make that aren’t cars

होंडा हो या फरारी, सॉस से लेकर टकीला तक बनाती है कार बनाने वाली ये कंपनियां

Honda, BMW और Volkswagen सिर्फ कारें बनाती हैं. अगर आप भी ये ही सोच रहे हैं, तो थम जाइए. क्योंकि ये ऑटो कंपनियां सिर्फ कार या बाइक ही नहीं बनाती है. कारों के अलावा सॉसेज, मिर्च और नमक पीसने का ग्राइंडर भी बनाती हैं.

Advertisement
car brands makes more than cars
Ferrari का अबू धाबी में थीम पार्क है. (फोटो-Volkswagen, Business Today)
pic
रितिका
30 सितंबर 2025 (Updated: 30 सितंबर 2025, 04:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Volkswagen नाम पढ़कर सबसे पहले और बाद में भी सिर्फ कार ही दिमाग में आएगी. Bentley नाम से भी बड़ी महंगी सी कार दिमाग में दौड़ने लगेगी. Tesla सुनकर दिमाग में इलेक्ट्रिक कार का करेंट लगेगा तो होंडा नाम से बाइक और कारों पर फोकस आएगा. लेकिन जो हम आपसे कहें कि ये मशहूर कार कंपनियां कारों के अलावा सॉसेज, मिर्च और नमक पीसने का ग्राइंडर भी बनाती हैं तो एकबारगी आपको भरोसा नहीं होगा. लेकिन ऐसा वाकई में है. ये कार कंपनियां Baby Stroller और Tequila भी बनाती हैं. इतना ही नहीं कई बार इनके ये साइड प्रोडक्ट इनके फ्लैग्शिप प्रोडक्ट से भी तेज बिकते हैं. आज इनकी ही बात करते हैं. 

Volkswagen की सॉसेज 

Volkswagen ग्रुप में एक से बढ़कर एक प्रीमियर और लग्जरी कार ब्रांड आते हैं. लेकिन इन सबसे अलग कंपनी ने अपना हाथ खाने की चीज में अपनाया. कंपनी 1973 से currywurst sausage बना रही है. सॉसेज को मीट को मसाले, नमक और हर्ब्स के साथ मिक्स करके बनाया जाता है. दुनिया भर के 12 देशों में फुटबॉल स्टेडियम, कॉर्पोरेट कैफेटेरिया और सुपरमार्केट में ये सॉसेज खरीदी जा सकती है. बता दें कि 2024 में Volkswagen ने 8.5 मिलियन सॉसेज और 5.2 मिलियन कारें बेची थीं. बाकी, ये कंपनी स्पाइसी केचअप भी बनाती है.

sauage
फोटो-Bon Appetit
Bentley Baby Stroller

Bentley कार का अपना Baby Stroller है. माने कि आप लग्जरी कार में घूम रहे हैं, तो आपका बच्चा कैसे ब्रांड को न अपनाएं? बस ये ही सोचकर शायद Bentley ने बच्चों का Stroller बनाया. ये स्ट्रोलर कम ट्राईसाइकिल है. यानी जब तक बच्चा छोटा है वो आराम से Stroller में लेट सकता है. जब बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाए, तो वो इसी स्ट्रोलर को साइकिल बनाकर चला सकता है. भारत में इसकी कीमत 50 हजार रुपये तक है. वैसे बच्चों को लग्जरी फील कराने के लिए सिर्फ Bentley ही नहीं, बल्कि कई ब्रांड्स भी कतार में हैं. जैसे कि Aston Martin, Lamborghini और BMW के भी स्ट्रोलर मार्केट में अवेलेबल हैं.

car_brands_makes_more_than_cars
फोटो-bentleytrike
Tesla Tequila

टेस्ला की वेबसाइट से आप सिर्फ कार ही नहीं बल्कि Tequila भी खरीद सकते हैं. 2020 में एलन मस्क ने इसे लॉन्च किया था. बता दें कि जब Tequila को लॉन्च किया गया, तो कुछ ही घंटों के अंदर ये वेबसाइट से आउट ऑफ स्टॉक हो गया था. ये लिमिटेड प्रोडक्ट था. मस्क की कंपनी (boringcompany) ने साल 2022 में BURNT HAIR के नाम से परफ्यूम भी लॉन्च किया था. 

एलन मस्क की नई चरस, 'जले हुए बाल' बेच रहे हैं!

Honda Jet

अगर आपको 10 घंटे की दूरी 1 घंटे में पूरी करनी है, तो Honda का रुख किया जा सकता है. लेकिन उसके लिए आपको होंडा की कार नहीं बल्कि उनका जेट खरीदना होगा. कंपनी सिर्फ कार या बाइक ही नहीं बनाती, बल्कि हवाई जहाज भी बनाती है. Honda Jet वेबसाइट के मुताबिक, एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस ये एयरक्राफ्ट बड़ा बिजनेस करने वालों के बहुत काम का है. ये प्लेन आरामदायक है साथ ही फ्यूल की बचत भी करता है.

car_brands_makes_more_than_cars
फोटो-होंडा जेट
Ferrari theme park

Ferrari कार काफी महंगी है? कोई बात नहीं इसके थीम पार्क में चले जाइए. वहां भी इस कंपनी ने रोलर कोस्टर जैसी बेहतरीन राइड्स बनाई हुई है. कहें तो इस कार मेकर कंपनी का खुद का थीम पार्क है, जो अबू धाबी में मौजूद है. यहां दुनिया का सबसे तेज चलने वाला रोलरकोस्टर है. कंपनी का दावा है कि ये झूला 4.9 सेकेंड में 0 से 240 km/h की स्पीड पकड़ सकता है. मतलब रफ्तार का मजा लेने के लिए कार नहीं, तो थीम पार्क ही सही.

cars
फोटो-Peugeot
कार मेकिंग से आगे कदम रखने वाली कंपनियां

टोयोटा का लग्जरी ब्रांड Lexus लग्जरी Hoverboard और Yacht भी बनाता है. Aston Martin ने Triton Submarines के साथ मिलकर सबमरीन बनाई है. फ्रांसीसी कंपनी Peugeot कार के अलावा मिर्च और नमक पीसने का ग्राइंडर भी बनाती है.

वीडियो: सिंगर जुबीन गर्ग की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- इमरजेंसी सिचुएशन के लिए नहीं थी कोई तैयारी!

Advertisement

Advertisement

()