एलन मस्क की नई चरस, 'जले हुए बाल' बेच रहे हैं!
मस्क ने खुद ट्विटर पर इसकी घोषणा की है.

एलन मस्क (Elon Musk) टेस्ला कार में घुमा ही रहे हैं. स्टारलिंक से इंटरनेट भी दे रहे हैं. सब ठीक रहा तो मंगल पर बस्ती भी बसा ही देंगे. लेकिन अब आपको थोड़ा महकाएंगे भी. एकदम दुरुस्त पढ़ा आपने! दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेस्ला (Tesla) के सीईओ अब परफ्यूम भी बेचने वाले हैं. मस्क ने बाकायदा ट्विटर पर इसको प्रमोट भी करना चालू कर दिया है. मस्क का परफ्यूम है, तो कुछ अलग ही होगा. ये आपके बाल जला देगा! कुछ ऐसा ही. अब ये होगा कैसे और अपने बाल जलवाने के कितने पैसे लगेंगे, आइए जानते हैं.
मस्क ने ट्वीट किया,
The finest fragrance on Earth!
इस ट्वीट का हिंदी अनुवाद है- धरती पर सबसे अच्छी खुशबू. मस्क के इस नए कारनामे का नाम है-BURNT HAIR और इसको उनकी ही एक और कंपनी, जिसका नाम बोरिंग कंपनी (boringcompany) है, ने बनाया है. बोरिंग कंपनी अंडरग्राउन्ड पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर टनल बनाने का काम करती है. मस्क के मुताबिक, ये एक omnigender प्रोडक्ट है. इसका मतलब, कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है. बोरिंग कंपनी की वेबसाइट पर इसको The Essence of Repugnant Desire टैग लाइन के साथ लिस्ट किया गया है.

अब मस्क ने बनाया है, तो कोई सस्ता तो होगा नहीं. BURNT HAIR की एक बॉटल की कीमत है 100 डॉलर, बोले तो आठ हजार चार सौ रुपये. वेबसाइट के मुताबिक, आज ऑर्डर करने पर ये अगले साल की पहली तिमाही में उपलब्ध होगा. आप पेमेंट अपने देश की मुद्रा से लेकर डॉज क्रिप्टोकरेंसी में भी कर सकते हैं. हालांकि, बॉटल में परफ्यूम कितना होगा, उसका जिक्र फिलहाल वेबसाइट पर नहीं है.

मस्क ने एक और ट्वीट में बताया कि अभी तक इसकी दस हजार बॉटल बिक चुकी हैं. मस्क यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने ट्विटर बायो को भी अपडेट कर दिया है. अपने मशखरेपन या कहें मस्कपने को बरकरार रखते हुए, उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर खुद को ‘परफ्यूम सेल्समेन’ लिख लिया है.
वीडियो: एलन मस्क को लेकर ट्विटर ने खेल कर दिया!