The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Simple Energy launches Gen 2 Simple One, India's first 400km-IDC electric scooter

एक फुल चार्ज में '400 किमी'! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने तो हिला डाला!

Simple Energy का दावा है कि उसका Simple Ultra इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 400 किमी की दूरी तय कर सकता है. इसमें 6.5 kWh बैटरी लगी है. कंपनी ने इस स्कूटर की प्राइस डिटेल अभी साझा नहीं की है.

Advertisement
Simple Energy Simple Ultra
Simple Ultra सिंगल चार्ज में 400km की दूरी तय कर सकता है.
pic
रितिका
7 जनवरी 2026 (Updated: 7 जनवरी 2026, 10:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु बेस्ड कंपनी Simple Energy ने अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Simple One Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इनमें चार अलग-अलग मॉडल शामिल हैं. ये हैं- Simple One Gen 2 (4.5 kWh), Simple One Gen 2 (5 kWh), Simple OneS Gen 2 और Simple Ultra. Simple One Gen 2 (4.5 kWh) का एक्स शोरूम प्राइस 1,69,999 रुपये, Simple One Gen 2 (5 kWh) की एक्स शोरूम कीमत 1,77,999 रुपये और Simple OneS Gen 2 की कीमत 1,49,999 रुपये (एक्स शोरूम) है. शुरुआती ऑफर के तहत आप Gen 2 स्कूटर को 1,39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. नई लाइनअप का इंट्रोडक्ट्री प्राइस 1,39,999 रुपये है.

स्कूटरप्राइस (एक्स शोरूम)
Simple One Gen 2 (4.5 kWh)1,69,999 
Simple One Gen 2 (5 kWh)1,77,999
Simple OneS Gen 21,49,999

लेकिन कंपनी का सबसे खास स्कूटर Simple Ultra है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 400 km की रेंज दे सकता है, जो अब तक किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे ज्यादा है. Simple Ultra में 6.5 kWh बैटरी लगी है. कंपनी का कहना है कि ये अब तक किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी सबसे बड़ी बैटरी है. इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये 0 से 40 kmph की स्पीड 2.77 सेकंड में पकड़ सकता है. कंपनी ने Simple Ultra की कीमत का खुलासा नहीं किया है.

Simple One Gen 2 ईवी स्कूटर

परफॉर्मेंस और कीमत के हिसाब से चार मॉडल पेश किए गए हैं. तीन अन्य मॉडल पर भी नजर डाल लेते हैं. इसमें पहले है Simple One Gen 2, जो दो बैटरी पैक के साथ अवेलेबल है- 4.5 kWh और 5 kWh. Simple One Gen 2 का 4.5 kWh बैटरी पैक, 8.7bhp (6.4kW) की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. ये सिंगल चार्ज में 236km तक की दूरी तय कर सकता है. 3.3 सेकंड में 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ सकता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,69,999 रुपये है. Simple One Gen 2 का दूसरा वेरिएंट 5 kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 265 km की रेंज दे सकता है. इसका एक्स शोरूम प्राइस 1,77,999 रुपये से शुरू होता है.

Simple OneS Gen 2 को भी बड़ा अपडेट मिला है. पहले ये 181 km की दूरी तय करता था, जो अब बढ़कर 190 km हो गई है. इसमें 3.7kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 8.8bhp (6.5kW) की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसकी कीमत 1,49,999 रुपये (एक्स शोरूम) है.

simple_energy_simple_ultra_range
Simple One Gen 2 के दोनों मॉडल में 7 इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड मिलेगा

Simple One Gen 2 के दोनों मॉडल में 7 इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड मिलेगा. मगर Simple OneS Gen 2 में ये डिस्प्ले नॉन-टच होगा. ये दोनों मॉडल 5G e-SIM और LTE कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ से लैस है. Simple One Gen 2 में इन-बिल्ट मैप नेविगेशन है, Simple OneS Gen 2 टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिलता है. सेफ्टी और कंट्रोल में फाइंड माय व्हीकल, TPMS, टेलिजेंट रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और पार्क असिस्ट शामिल है. Android 12 पर चलने वाले इस सिस्टम को Simple One Gen 2 में 32 GB और Simple OneS Gen 2 में 8 GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है.

ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कार की रेंज कम मिल रही है? ये तरीका अपना लीजिए फिर मौजां ही मौजां

Simple Energy ने अपने Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर पर लाइफटाइम वारंटी ऑफर की है. ये स्कूटर पोर्टेबल 750W के साथ घर पर चार्ज किए जा सकते हैं. Gen 2 Simple One और Simple OneS को कंपनी के डीलरशिप के अलावा Amazon और Flipkart से भी खरीदा जा सकता है.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप ने वेनेज़ुएला तेल आयत पर अब क्या कह दिया?

Advertisement

Advertisement

()