The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Omega Seiki Launches world's First autonomous Electric Three-Wheeler Swayamgati

भारत की सड़कों पर अब Tesla ही नहीं, बल्कि ये ऑटो भी सेल्फ-ड्राइविंग मोड में चलता दिखेगा

Self-Driving Three-Wheeler Swayamgati: Omega Seiki Mobility कंपनी ने दुनिया का पहला सेल्फ ड्राइविंग थ्री-व्हीलर बनाया है. ये इलेक्ट्रिक ऑटो AI-ड्रिवन ऑटोनॉमस सिस्टम से लैस है. इसे दो वर्जन में लॉन्च किया गया है.

Advertisement
Self-Driving Three-Wheeler Swayamgati
Swayamgati बिना चालक के चलने वाला इलेक्ट्रिक ऑटो है. (फोटो-आज तक)
pic
रितिका
1 अक्तूबर 2025 (Published: 02:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका की Tesla के सेल्फ ड्राइविंग फीचर के तो खूब चर्चे सुन लिए होंगे. अब भारतीय ऑटो Swayamgati के बारे में भी जान लीजिए. दरअसल, Omega Seiki Mobility ने दुनिया का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है. कंपनी ने इसका नाम Swayamgati रखा है. ये इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा है, जो बिना किसी चालक के चलेगा. इस ऑटो को दो वर्जन पैसेंजर और कार्गो में लॉन्च किया गया है. पैसेंजर वर्जन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4 लाख रुपये और कार्गो वर्जन का दाम 4.15 लाख रुपये है. Swayamgati की बुकिंग खुल चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.

Swayamgati में 10.3 kWh की क्षमता वाला बैटरी-पैक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये ऑटो सिंगल चार्ज में 120 किमी की दूरी तय कर सकता है. ऑटोनोमस ऑटो को भारतीय सड़कों और ट्रैफिक पैटर्न को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है. Swayamgati AI-आधारित ऑटोनॉमस सिस्टम से लैस है. इस सेटअप में Li-Dar तकनीक, GPS, मल्टी-सेंसर नेविगेशन 6 मीटर तक ऑब्स्टेकल डिटेक्शन और रिमोट सेफ्टी कंट्रोल्स फीचर्स शामिल है. कंपनी का लक्ष्य है कि वे अगले दो सालों में 1,500 ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का प्रोडक्शन करें. 

self_driving__swayamgati
फोटो-आज तक

Omega Seiki Mobility के चेयरमैन उदय नारंग ने ऑटो लॉन्च के मौके पर कहा,

“Swayamgati सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं है, ये भारतीय ट्रांसपोर्टेशन का भविष्य है. हम दुनिया का पीछा नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें लीड कर रहे हैं. ये गाड़ी साबित करती है कि AI, LiDAR और ऑटोनॉमस टेक्नॉलॉजी जैसी हाई-टेक चीजें अब भारत में बन भी सकती हैं. साथ ही भारतीयों के लिए किफायती भी हो सकती हैं. ”

ये भी पढ़ें: ALto, Tiago, Wagon R सहित एंट्री लेवल कारों की घटी कीमत, अब कितनी सस्ती मिल रहीं?

3 किमी के सफर में 7 स्टॉप्स

बता दें कि साल की शुरुआत में Swayamgati ने अपना फेस 1 टेस्ट पूरा कर लिया था. ट्रायल में इस ऑटो ने बिना किसी व्यक्ति के हस्तक्षेप के 3 किमी का सफर 7 स्टॉप्स के साथ पूरा किया था. कंपनी अब फेस 2 में जा रही है, जिसमें कंट्रोल्ड कमर्शियल ऑपरेशन होंगे.  इस ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक ऑटो के डिप्लॉयमेंट को लेकर कंपनी की रणनीति साफ है. Swayamgati जल्द ही एयरपोर्ट, टेक पार्क्स, इंडस्ट्रियल हब्स, स्मार्ट सिटीज और गेटेड कम्युनिटीज चलते नजर आएंगे. 
 

वीडियो: खर्चा-पानी: सहारा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, अडानी ग्रुप से जुड़ा मामला है

Advertisement

Advertisement

()