The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Most affordable entry level cars: New GST rate impact on small cars

ALto, Tiago, Wagon R सहित एंट्री लेवल कारों की घटी कीमत, अब कितनी सस्ती मिल रहीं?

Most Affordable Entry Level Cars: नए GST रेट के बाद अगर सबसे ज्यादा किसी को फायदा हुआ है, तो वो हैं छोटी कार खरीदने का सपना देखने वालों को. क्योंकि इन कारों पर ऑटो कंपनियों ने लाखों रुपये घटाए हैं. ऐसे में आज उन कारों के बारे में बात करते हैं, जो जीएसटी फेरबदल के बाद काफी सस्ती हो गई हैं.

Advertisement
Most affordable entry level cars
GST 2.0 के बाद कई कारों के दाम लाखों रुपये कम हुए हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)
pic
रितिका
29 सितंबर 2025 (Updated: 29 सितंबर 2025, 02:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

22 सितंबर से नया GST रेट लागू हुआ, तो कार खरीदना और भी आसान हो गया. क्योंकि जहां एक सस्ती से सस्ती कार की कीमत भी पहले लगभग 4.50 लाख रुपये के आसपास थी. अब उन्हीं कारों की कीमत 4 लाख रुपये से भी कम हो गई है. ऐसे में अगर आप भी छोटी कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो हम कुछ कारों के बारे में बता देते हैं. जो GST फेरबदल के बाद काफी सस्ती हो गई हैं.

Maruti S-Presso

S-Presso यूं तो एक हैचबैक है. लेकिन थोड़े-बहुत फेरबदल के बाद इसे एक SUV का नाम दे दिया. इसे मिनी SUV कहा जाता है. इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 3.50 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 5.24 लाख रुपये है. कंपनी ने इस कार पर 1.29 लाख रुपये घटाए हैं.

इसमें 1.0 लीटर, तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ऑप्शन के साथ मार्केट में अवेलेबल है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है.

ALto K10

Alto K10 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत प्राइस रिडक्शन के बाद 3.70 लाख रुपये है. वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 5.45 लाख रुपये है. कंपनी ने इस कार पर 1 लाख 7 हजार रुपये घटाए हैं. ALto K10 और S-Presso में सिर्फ 20 हजार का फर्क है. वो भी इसलिए क्योंकि S-Presso में 2 एयरबैग्स मिलते हैं और ALto K10 में अब 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड है. 

most_affordable_entry_level_cars
फोटो-इंडिया टुडे

बाकी, ALto K10 में भी 1.0 लीटर, तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क देता है. ये कार भी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167mm है. 

Renault Kwid

Kwid भी है SUV इंस्पायर्ड हैचबैक है. इसमें भी 1.0 लीटर, तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 67.06 bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 184mm है. इसकी नई कीमत 4.30 लाख रुपये से 5.90 लाख रुपये है. कंपनी ने इस कार के बेस वेरिएंट से टॉप वेरिएंट के बीच में 40 हजार से 55 हजार तक दाम घटाए हैं.

TATA Tiago

नए जीएसटी रेट के बाद Tiago की एंट्री लेवल कार की कीमत 4.57 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट का प्राइस 6.77 लाख रुपये हो गया है. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 74.41-84.82 bhp की पावर और 96.5 Nm-113 Nm का टॉर्क देता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm है. इस कार के पुरानी और नई कीमत में 75,000 रुपये का फर्क है.

ये भी पढ़ें: भारत की सबसे सस्ती कार अब Alto नहीं, ये हैचबैक है

Maruti Wagon R

कई लोगों की पसंद Maruti Wagon R हैचबैक को खरीदना अब और भी सस्ता हो गया है. ग्राहक सिर्फ 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर इसे खरीद सकते हैं. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6.84 लाख रुपये है. इस कार की पुरानी और नई कीमत में 79,600 रुपये का फर्क है. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88.50bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है.

वीडियो: टीम इंडिया ने एशिया कप जीता, लेकिन ट्रॉफी लेने से क्यों इनकार कर दिया?

Advertisement

Advertisement

()