The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Ola scooter fire: new video surface online from Solapur

अभी तो गर्मी भी नहीं आई और फुंकने लगे Ola स्कूटर, बाल-बाल बचे पिता-पुत्र

ओला स्कूटर में आग लगने वाले इस वीडियो में एक शख्स एक छोटे बच्चे को स्कूल से लेने आया हुआ दिखता है. बच्चा जैसे ही स्कूटर में बैठता है तभी पीछे से एक महिला आकर बताती है कि स्कूटर (Ola scooter fire) में आग लग गई है.

Advertisement
Ola scooter fire: new video surface online from Solapur
Ola के स्कूटर में फिर आग लग गई (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
22 जनवरी 2026 (Updated: 22 जनवरी 2026, 12:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ola फिर बनी आग का गोला. अगर आपको लग रहा कि यह स्टोरी की हेडिंग है तो नहीं भईया. स्टोरी की हेडिंग है Ola बनी आग की गोली. अंदाजा आपने लगा ही लिया होगा कि फिर से किसी ओला स्कूटर में आग लगी है. एकदम सही बात. इस बार आग लगी जरूर मगर बढ़ी नहीं और कोई हादसा भी नहीं हुआ तो हमने गोला की जगह गोली कह दिया. बे-फिजूल की तुकबंदी करके हमने स्टोरी का स्कूटर इसलिए स्टार्ट किया क्योंकि ओला की बात करना भी अब फिजूल ही है. ओला स्कूटर मतलब दिक्कत, परेशानी, हादसा और तकलीफ. ओला के कारनामों की लिस्ट में नई इंट्री आई है महाराष्‍ट्र के सोलापुर से.

सोशल मीडिया पर आग हो रखे इस वीडियो में एक शख्स एक छोटे बच्चे को स्कूल से लेने आया हुआ दिखता है. बच्चा जैसे ही स्कूटर में बैठता है तभी पीछे से एक महिला आकर बताती है कि स्कूटर में आग लग गई है. शख्स और बच्चा गाड़ी से दूर हो जाते हैं और फिर पास के कुछ लोग पानी डालकर आग बुझा भी देते हैं. बड़ा हादसा नहीं होता है. 

जो आपको लगे कि हम शॉर्ट में क्यों बता रहे तो यह कोई पहली बार तो है नहीं. Ola स्कूटर में आग लगना तो तभी से जारी है जब कंपनी ने पहली बार इसे सड़क पर उतारा था. आग वही रहती है बस सड़क और जगह बदल जाती है. बेकार क्वालिटी और उससे भी बेकार सर्विस का आलम यह है कि जमशेदपुर में यूजर्स ने उसके सर्विस सेंटर को 'कब्रगाह' तक कह दिया था. कंपनी के सर्विस सेंटर्स पर बेकार पड़े स्कूटरों का अंबार लगा रहता है.

ये भी पढ़ें: Ola सर्विस सेंटर के किस्से बहुत सुने होंगे, आज उसकी 'कब्रगाह' भी देख लीजिए

अब आप पूछोगे कि ओला का इस पर क्या कहना है. ओला का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल तो 90 फीसदी सस्ता है. हैं... यह क्या बात हुई. बात यह हुई कि कल यानी 21 जनवरी को ओला के सीईओ Bhavish Aggarwal ने एक्स पर EV के सस्ते होने पर लंबा ज्ञान दिया. अब इसी ज्ञान या पोस्ट पर यूजर्स इस आग वाले वीडियो को टैग कर रहे हैं. ओला को बैन करने की बात कर रहे. भावेश के 'दोस्त' कुणाल कामरा ने भी वीडियो रीपोस्ट किया. उन्होंने इसे World Class Indigenous, Vedic, Indic, Lunar Calendar engineered product बताकर भरपूर मजे लिए. 

ये भी पढ़ें: ओला ने अब कस्टमर का स्कूटर बीच रास्ते बंद कर दिया, पता है ये 'हरकत' कैसे की?

भावेश की पोस्ट पर एक्स यूजर्स का रिएक्शन
भावेश की पोस्ट पर एक्स यूजर्स का रिएक्शन 

आपका क्या कहना है वो आप बताओ मगर ओला का एक और कारनामा भी जान लो. कंपनी सड़क पर चल रहे स्कूटर को भी बंद कर रही. Ola ने अपने स्कूटर को बीच रास्ते बंद कर दिया. गाड़ी में फिट ऐप खुद से रिस्टार्ट जैसा हो गया. अपने से नया पासकोड लग गया और पुराने पासकोड ने काम करना बंद कर दिया. Ashok Mor नाम के यूजर ने Ola EV के रास्ते पर लॉक होने और अपने आप पासकोड बदल जाने का वाक्या शेयर किया है. उनके मुताबिक सिस्टम यानी स्कूटर का ऐप अपने आप ही रीसेट हो गया. लिस्ट लंबी है. कहां तक बताएंगे. वैसे EV सस्ती वाले ज्ञान पर एक्स के रीडर्स ने ही ब्रेक लगा दिया. 

वीडियो: युवराज से पहले नोएडा के उसी गड्ढे में गिरे ट्रक चालक ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()