The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • New Skoda Octavia RS Launch Date: Know price, Features and engine

Skoda Octavia RS फिर लौट रही है, मगर सिर्फ 100 यूनिट्स के साथ!

New Skoda Octavia RS Launch Date: Skoda ने अनाउंस कर दिया है कि उनकी परफॉर्मेंस सेडान कार Octavia RS भारत में आ रही है. इसकी प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. वहीं, इसकी कीमत पर से पर्दा 17 अक्टूबर को उठेगा.

Advertisement
New Skoda Octavia RS Launch Date
2023 में Octavia RS को इंडिया में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
29 सितंबर 2025 (Published: 01:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Skoda Octavia ने कुछ साल पहले भारतीय मार्केट से एग्जिट ले लिया था. यानी कंपनी ने Octavia को डिस्कंटीन्यू कर दिया था. इसके बाद से Octavia को चाहने वाले इसकी भारत में वापसी की राह देख रहे थे. जिसे अब Skoda ने सुन लिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि Octavia RS जल्द भारत में आ रही है. लेकिन सिर्फ लिमिटेड स्टॉक के साथ. देश में इस गाड़ी की सिर्फ 100 यूनिट्स ही आएगी. इस गाड़ी की प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू होगी और प्राइस 17 अक्टूबर को अनाउंस किया जाएगा. माना जा रहा है कि Octavia RS की एक्स शोरूम कीमत 51 लाख रुपये हो सकती है.

Skoda Octavia RS एक परफॉर्मेंस सेडान है. ब्रांड ने अभी इस मॉडल के सटीक स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं बताया है. लेकिन उम्मीद है कि इसमें 2.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 265 HP की पावर और 370 Nm का टॉर्क देगा. इस पावर इंजन के साथ एक क्विक-शिफ्टिंग 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स भी दिया जाएगा. ये गाड़ी 1 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 6.4 सेकेंड में पकड़ पाएगी और इसकी अधिकतम स्पीड 250 kmph होगी. बता दें कि इस गाड़ी को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में दिखाया गया था.

Octavia RS में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, AR के साथ हेड-अप डिस्प्ले, 12.9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ वायरलेस कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें फ्रंट में वेंटिलेटेड सीटें भी दी जा सकती है.  इसके पहिए 18 या 19 इंच के हो सकते हैं. बाकी,कार लॉन्च पर इसके फीचर्स, इंटीरियर और एक्सटीरियर की सही-सही जानकारी मिल पाएगी.

skoda_octavia_rs_launch_date
फोटो-आज तक
Volkswagen Golf GTI जैसी होगी कीमत?

Octavia RS की 100 यूनिट्स कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) से भारत में आएगी. जिसे चेक गणराज्य में बनाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया में आने वाला मॉडल यूके वर्जन पर बेस्ड होगा. यानी इस कार में डायनामिक चेसिस कंट्रोल (DCC) नहीं होगा. बता दें कि DCC सड़क की कंडीशन, स्पीड और ड्राइविंग स्टाइल के हिसाब से सस्पेंशन को अपने आप एडजस्ट कर लेता है. बाकी, 17 अक्टूबर को कंपनी इसका प्राइस अनाउंस कर देगी और 6 नवंबर से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. अभी माना जा रहा है कि इसका एक्स शोरूम प्राइस 51 लाख रुपये हो सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो इसकी कीमत Volkswagen Golf GTI जैसी होगी.

ये भी पढ़ें: अपनी गाड़ी से है प्यार और डलवा रहे E20 पेट्रोल, तो स्मार्ट बनने का टाइम आ गया है

2023 में भारत से हुई थी बाहर

Octavia RS सेडान 2004 में भारत की पहली टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल कार के रूप में आई थी. लेकिन स्टैंडर्ड फोर्थ जनरेशन Octavia को अप्रैल 2023 के बाद से बंद कर दिया गया था. वजह? BS-VI फेज-2 नियम. रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 23 में इस गाड़ी की 1,374 यूनिट्स बेची गई थी. बाकी, इस साल Skoda ग्लोबल लेगेसी में 130 साल और भारत में 25 साल पूरे कर रही है.

वीडियो: उत्तराखंड पेपर लीक पर क्या बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी?

Advertisement

Advertisement

()