पेट्रोल की महंगाई भूल जाइए! ये हैं 70 हजार से कम के सबसे किफायती स्कूटर
Affordable scooters in India: अगर आप एक स्कूटर लेने का सोच रहे हैं. लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा स्कूटर लें, चिंता न कीजिए. हम कुछ सबसे किफायती स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं.
.webp?width=210)
इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस समय काफी ज्यादा क्रेज है. खासकर ईवी स्कूटर का. सड़कों पर निकलो तो अलग-अलग ब्रांड के ईवी स्कूटर नजर आते हैं. ये आरामदायक भी होते हैं और पेट्रोल का खर्चा भी बचाते हैं. लेकिन आज भी कई लोग पेट्रोल वाले स्कूटर को तवज्जो देते हैं. चाहे वो घूंट-भर-भरकर ही पेट्रोल क्यों न पीता हो! ऐसे में अगर आप भी नया पेट्रोल स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, वो भी कम कीमत में, तो ये रही लिस्ट. वैसे भी अब तो टू-व्हीलर्स पर GST में कटौती का भी फायदा मिल रहा है, जिससे ये स्कूटर्स और भी किफायती हो गए हैं.
Honda DioHonda Activa अगर एक फैमिली स्कूटर है, तो Honda Dio युवाओं का स्कूटर है. इसका शार्प स्टाइलिश लुक यंगस्टर्स को अट्रैक्ट करता है. इसका इंजन 109.51 cc का है. Dio में Idling Stop System (ईंधन बचाने की तकनीक) और TFT Meter जैसे फीचर मिलते हैं. इसमें चार्जिंग पोर्ट के साथ फ्रंट में ग्लॉव बॉक्स दिया गया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 68,846 रुपये और टॉप मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 79,723 रुपये है.
Hero Destini PrimeHero Destini Prime में 125cc का इंजन मिलता है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69,430 रुपये है. Destini Prime में i3S टेक्नोलॉजी दी गई है. ये तकनीक ईंधन की बचत करती है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 56 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट जैसे फीचर मिलते हैं. लेकिन ये स्कूटर चलाने में थोड़ा भारी लग सकता है.
Hero Pleasure+Hero Pleasure+ स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69,766 रुपये है. इसमें 110cc का इंजन लगा है. ये 55 किमी/लीटर का माइलेज दे सकता है. Pleasure+ में भी i3S टेक्नोलॉजी दी गई है. ये स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके बेस वेरिएंट में हैलोजन हेडलाइट्स मिलती है. वहीं, टॉप मॉडल में प्रोजेक्टर LED हेडलैंप्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कार अगर पानी में तैरने लगे तो सावधान हो जाइये वरना कांड हो सकता है
Hero Xoomअफोर्डेबल स्कूटर्स की लिस्ट में Hero का एक और स्कूटर है. इसका नाम है Hero Xoom. Xoom की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72,351 रुपये है. वहीं, टॉप वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 77,836 रुपये है. इसमें रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्रंट ग्लॉव बॉक्स और चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर मिलते हैं. इसका लुक भी काफी स्टाइलिश रखा गया है. इसमें 110.9cc के इंजन की पावर है. ये Dio का राइवल स्कूटर है.
TVS Zest 110TVS Zest 110 में 109.7 cc का इंजन दिया गया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72,300 रुपये और टॉप वेरिएंट का प्राइस 76,800 रुपये है. इसमें फ्रंट ग्लॉव बॉक्स, नेविगेशन असिस्ट, कॉल और SMS अलर्ट, जैसे फीचर मिलते हैं. इसका लुक भी काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश रखा गया है. ये स्कूटर चलाने में काफी लाइट वेट है.
वीडियो: डॉनल्ड ट्रम्प ने अब ट्रकों पर भी टैरिफ लगा दिया है; 1 नवंबर से लागू करने का ऐलान