E20 फ्यूल से आपकी CNG कार का इंजन खराब हो सकता है! वजह जानकर चौंक जाओगे
E20 Fuel CNG: E20 पेट्रोल से गाड़ी का माइलेज गिर जाएगा. इंजन में जंग लगने लगेगी. ये बातें काफी चल रही है. लेकिन E20 फ्यूल से सबसे ज्यादा नुकसान एक CNG गाड़ी को हो सकता है.

E20 फ्यूल से गाड़ी को होने वाले नुकसान को लेकर खूब बातें होती हैं. सोशल मीडिया से लेकर, सर्व और (E20 Fuel CNG) कई न्यूज एजेंसियों ने भी दावा किया है कि E20 फ्यूल से गाड़ी का माइलेज गिरता है. इंजन में जंग लगने जैसी समस्या आ सकती है. गाड़ी आपकी पेट्रोल है या डीजल, थोड़ा नुकसान होना ही है. लेकिन असल दिक्कत CNG गाड़ी वालों को आने वाली है. आप कहोगे उनको क्यों. वो तो पेट्रोल का इस्तेमाल ही कम करते हैं. यहीं पेंच फंसा है.
दरअसल, एक CNG गाड़ी में सिर्फ CNG सिलेंडर नहीं होते हैं. इसमें एक प्रॉपर इंजन होता है, जिसमें पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाता है. CNG+ पेट्रोल के कॉम्बिनेशन से माइलेज भी अच्छा मिलता है. ऊपर से CNG का दाम भी पेट्रोल के मुकाबले सस्ता होता है. इस वजह से अब सिर्फ कमर्शियल ही नहीं, बल्कि प्राइवेट कार भी पेट्रोल-CNG में अवेलेबल हैं. लेकिन CNG के पेट्रोल से सस्ते होने की वजह से कई लोग अपनी गाड़ी को कई दिनों या हफ्तों तक CNG पर ही रन करते हैं. यही प्रैक्टिस आपकी गाड़ी के इंजन की सेहत बिगाड़ रही है.
CNG+ पेट्रोल की पहली गलतीकई CNG+ पेट्रोल कार के मालिक यही गलती करते हैं. माने कि कार को सिर्फ CNG पर चलाना और पेट्रोल को बिल्कुल भूल जाना है. जिससे फ्यूल टैंक के पुर्जों में जंग लग सकती है. दरअसल, एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल के लंबे समय तक इंजन में रहने से ये हवा से नमी सोखकर फ्यूल टैंक में अलग पानी की लेयर बना देता है. जिससे जंग लग सकती है. इसलिए कोशिश कीजिए कि गाड़ी को बीच-बीच में पेट्रोल पर भी चलाते रहें. इसके अलावा एक आइडल प्रैक्टिस तो ये मानी जाती है कि जब आप गाड़ी चालू करें तो कम से कम 2-3 किलोमीटर की दूरी सिर्फ फ्यूल पर ही तय करें. ताकि इंजन गर्म हो जाएं और लुब्रिकेंट भी अच्छा हो और आपकी गाड़ी को एथेनॉल से लड़ना न पड़े. बाकी, E20 सपोर्ट करने वाली कार को भी पेट्रोल से ही स्टार्ट करना बेहतर है.
CNG गाड़ी में E20 फ्यूलE20 फ्यूल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इंजन को हेल्दी रखने के लिए तीन चीजों का ध्यान रखें. पहला-गाड़ी को लंबे समय तक खड़ा न रखें. अगर रख रहे हैं तो फ्यूल टैंक पूरा खाली कर दीजिए. दूसरा फ्यूल एडिटिव्स का इस्तेमाल करना और तीसरा समय-समय पर इंजन चेक करना. ताकि किसी भी जगह रस्ट दिखते ही उसे बदलवा लिया जाए.
ये भी पढ़ें : अपनी गाड़ी से है प्यार और डलवा रहे E20 पेट्रोल, तो स्मार्ट बनने का टाइम आ गया है
वीडियो: पंजाब में पराली जलने से दिल्ली-NCR की हवा खराब!


