ये बाइकें अब और भी सस्ती हो गईं, 70 हजार से भी कम कीमत में इन्हें घर लाइए
Affordable bikes in India: GST में फेरबदल के बाद कई सस्ती बाइकें और भी सस्ती हो गई हैं. आज ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे में बात करते हैं, जो 70 हजार रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं.
.webp?width=210)
'सस्ती बाइक चाहिए. ऐसी जिसका माइलेज भी बढ़िया हो और वो लंबे समय तक साथ भी दे.' अक्सर ये बातें बाइक खरीदने से पहले लोग सोचते हैं. क्योंकि इन टू व्हीलर की कीमत हजारों रुपये से शुरू होती है. ऐसे में वे सोचते हैं कि कुछ पैसा बच ही जाए. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है, अब GST 2.0 के बाद बाइकें सस्ती हो गई हैं. आप अगर घर पर बाइक लाने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 70 हजार तक है, तो चिंता न कीजिए. आज हम ऐसी ही बाइकों के बारे में बताएंगे.
TVS Sports ESइस समय भारत की सबसे सस्ती बाइकों की लिस्ट में टॉप पर है TVS Sports ES. इसकी एक्स शोरूम कीमत 55,100 रुपये है. पहले ये स्थान Hero HF 100 के पास था. लेकिन 22 सितंबर के बाद से TVS Sports ES सबसे अफोर्डेबल बाइक बन गई है. इसमें 109.7cc का इंजन मिलता है, जो 8.3hp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.
बता दें कि पहले TVS Sports ES में 100cc इंजन लगा था. लेकिन 2020 में BS6 मानक आने के बाद इसे 109.7cc इंजन में अपग्रेड किया गया. इस अपडेट के बाद टीवीएस स्पोर्ट्स का पीक आउटपुट भी बढ़ गया. यानी 7.3hp की पावर से 8.3hp की पावर और 7.5Nm टॉर्क से 8.7Nm का टॉर्क मिलना.
Hero HF DeluxeHero HF Deluxe की पहले कीमत 61,098 रुपये थी, जो जीएसटी रिडक्शन के बाद 55,992 रुपये हो गई है. बाकी, इसमें 97.2cc एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7.9 की पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है. दावा है कि ये बाइक 68 kmpl का माइलेज देती है.
ये भी पढ़ें: भारत की सड़कों पर अब Tesla ही नहीं, बल्कि ये ऑटो भी सेल्फ-ड्राइविंग मोड में चलता दिखेगा
Hero HF 100Hero HF 100 का एक्स शोरूम प्राइस 58,739 रुपये है. GST से पहले इसकी कीमत 60,118 रुपये थी. इसमें और Hero HF Delux में एक ही इंजन मिलता है. मतलब कि 97.2cc एयर-कूल्ड इंजन, जो 7.9 की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. इस बाइक में 70 kmpl का माइलेज मिल जाता है.

Shine 100, होंडा की सबसे सस्ती बाइक है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 63,191 रुपये है. इसमें 98.98cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.38hp की पावर और 8.04Nm का टॉर्क देता है. ये बाइक भी 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मार्केट में अवेलेबल है. Shine 100 एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर का माइलेज देती है. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Honda Shine 100 DX भी लॉन्च की है. ये बाइक रोजाना ट्रैवल करने के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 69,694 रुपये है.
Bajaj Platina 100अफोर्डेबल बाइक की लिस्ट में 5वें स्थान पर है Bajaj Platina 100. पहले इसकी कीमत 68,262 रुपये थी. लेकिन GST 2.0 के बाद इसका प्राइस 65,407 रुपये हो गया है. अन्य बाइकों की तरह Platina 100 भी एक कम्यूटर बाइक है. यानी रोजमर्रा के काम में आने वाली. इसमें 102cc एयर कूल्ड इंजन है, जो 7.9hp की पावर और 8.3Nm का टॉर्क देता है. ये बाइक भी 4-speed गियरबॉक्स के साथ आती है. बाकी, इस बाइक में 70 से 75kmpl का माइलेज मिल सकता है.
ये सभी बाइक रोजाना ट्रैवल के लिए बेस्ट साथी बन सकती हैं. क्योंकि ये लाइट वेट हैं. सस्ती हैं और फ्यूल एफिशिएंट भी हैं. यानी इस दीवाली अगर नई बाइक खरीदने का आपका प्लान है, तो आप चाहे तो इन बाइकों की लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं.
वीडियो: हम बिहार के लोग: कैसे महज 3 घंटे में तैयार हो जाते हैं भोजपुरी गाने? अश्लीलता की जड़ें कहां हैं?