The Lallantop
Logo

एप्पल ने लॉन्च किया नया iPhone 16E, क्या है खासियत?

iPhone 16e एक बजट या किफायती आईफ़ोन नहीं है. ये वो आईफ़ोन भी नहीं है जिसका इंतजार इसके पिछले जनरेशन वाले कर रहे थे.

Apple ने नया iPhone लॉन्च किया है. ये पिछले साल आई iPhone 16 सीरीज का E (एक्सटेंशन) है. एप्पल ने इस डिवाइस में कई फीचर्स पुराने वाले ही रखे हैं. जबकि कई ऐसी चीजें हैं जिससे यूजर्स निराश हो सकते हैं. क्या खासियत है नए वाले छोटूू आईफोन की, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.