एक जमाना था जब स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग सिर्फ iPhone यूजर्स तक सीमित थी. वजह आईफोन का फेस टाइम फीचर. इसके अलावा कुछ और जुगाड़ थे तो जरूर, लेकिन काम मुश्किल से हो पाता था. लेकिन जैसे-जैसे WhatsApp की लोकप्रियता बढ़ी, वीडियो कॉलिंग सामान्य बात हो गई. आजकल तो कई और भी प्लेटफॉर्म हैं जो वीडियो कॉलिंग फीचर मुहैया करवाते हैं. मगर वॉट्सऐप का रौला अलग ही है. वॉट्सऐप ने अपने इसी रौले को कायम रखने के लिए कई और फीचर लॉन्च किए हैं. स्क्रीन शेयर से लेकर लैंडस्केप मोड जैसे टूल्स प्लेटफॉर्म पर ऐड हो गए हैं. आज इनके बारे में जानेंगे.
WhatsApp वीडियो कॉलिंग के लिए लाया धाकड़ फीचर, ऑफिस में बॉस और घर में दद्दू बहुत खुश होंगे
नए फीचर्स का ऐलान मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने इंस्टा चैनल के जरिए किया.

आपको लगेगा कि वीडियो कॉल और दादा जी की दिक्कत का क्या लेना-देना. वीडियो कॉल का नहीं, लेकिन वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर वाले फीचर का दादा जी, दादी जी से लेकर प्रोफेशनल मीटिंग से सीधा लेना देना है. नया फीचर रोलआउट होने के बाद यूजर्स कॉल के दौरान अपने फोन की स्क्रीन दूसरे यूजर्स से शेयर कर सकेंगे. एकदम प्रेजेंटेशन के माफिक.
मीटिंग में हैं तो अपनी बात लाइव समझा दीजिए और बात करें दादा जी की तो अगर उनको अपने फोन में कोई दिक्कत हो रही है तो आप स्क्रीन शेयर करके उनकी मदद कर सकते हैं. जैसे उन्हें किसी ऐप में लॉगिन में दिक्कत हो तो ये फीचर उनकी मदद करेगा.
कहने को तो ये एक लाइन है और हर जगह फिट बैठे वो जरूरी नहीं. लेकिन स्मार्टफोन के संदर्भ में एकदम मुफीद लाइन है. बड़े से मतलब फोन के लैंडस्केप मोड से है. गैलरी में फोटो और वीडियो देखना हो या फिर नेटफ्लेक्स पर चिल मारना हो. असल मजा लैंडस्केप मोड में आता है. यही मजा अब वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दरमियान मिलेगा. नए अपडेट के बाद ऐसा करना संभव होगा.
वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फीचर्स का ऐलान मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने इंस्टा चैनल के जरिए किया. हालांकि मार्क ने अपने मैसेज में ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन ये साफ है कि वो नए-नए फीचर्स लाकर वॉट्सऐप को जूम और गूगल मीट वाली लीग में शामिल कराना चाहते हैं.
वीडियो: क्या है ये प्रॉक्सी सर्वर जिससे बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप चल रहा है?