The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

WhatsApp पर अब आपके मैसेज 24 घंटे में ही हो जाएंगे गायब!

WhatsApp पर अब 90 दिनों तक पुराने मैसेज अपने आप गायब हो सकते हैं.

post-main-image
WhatsApp मैसेज गायब होने वाले फीचर में बड़ा बदलाव
WhatsApp पर मैसेज भेजा. कुछ समय तक उस शख्स के चैट विंडो में रहा, फिर अपने आप गायब हो गया. वॉट्सऐप का ये फीचर जाना-पहचाना सा लग रहा होगा आपको. जी हां, ठीक समझे. हम बात कर रहे हैं WhatsApp disappearing messages की. अब तक आप वॉट्सऐप यूज़र्स के पास 7 दिनों के बाद मैसेज अपने आप गायब होने की सुविधा थी जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है. वॉट्सऐप डिसअपयरिंग मैसेज वाले फीचर में मैसेज गायब होने की सुविधा अब 24 घंटे से लेकर 90 दिनों तक हो गई है. इस संबंध में जानकारी वॉट्सऐप की मालिक कंपनी Meta ने दी. कंपनी का कहना है कि इस फीचर को यूज़र्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखकर लाया गया है. WhatsApp disappearing मैसेज फीचर को बीते साल ही यूजर के लिए रोलआउट कर दिया गया था. उस दौरान सिर्फ 7 दिनों के बाद मैसेज अपने आप गायब होने का विकल्प था. लेकिन नए अपडेट के बाद सबसे कम समय सीमा 24 घंटे की हो गई है और सर्वाधिक 90 दिनों की, साथ में पहले की तरह 7 दिन वाला ऑप्शन तो रहेगा ही. अब इस फीचर को डिफॉल्ट में भी एक्टिव रखने का विकल्प दे दिया गया है. यानी चैट शुरू कीजिए और निर्धारित समय सीमा के बाद मैसेज अपने गायब हो जाएंगे. इसका मतलब ये नहीं है कि ये फीचर पुराने चैट्स या ग्रुप चैट्स पर भी लागू होगा. इस फीचर को एक्टिव करने के बाद आप जब भी चैट की शुरुआत करेंगे मैसेज आपके द्वारा तय वक्त पर गायब हो जाएंगे. ग्रुप में किसी पुराने चैट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ग्रुप में एडमिन के अलावा डिसअपयरिंग मैसेज इनेबल करने का ऑप्शन अन्य मेंबर्स के पास भी होगा. लेकिन एडमिन ग्रुप सेटिंग्स में जाकर डिसअपयरिंग फीचर को चालू या बंद कर सकता है. WhatsApp Disappearing मैसेज को इनेबल करने के लिए आपको किसी भी चैट विंडो को सेलेक्ट करना होगा. मान लीजिए कि आप किसी शख्स से बात कर रहे हैं. तो ऊपर में उसके नाम वाले बैंड पर क्लिक कीजिए. उसका प्रोफाइल आपके सामने आ जाएगा. फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल कीजिए. यहीं पर आपको Disappearing Messages दिखेगा जो ऑफ होता है. आप इसमें से ऊपर बताई गई तीनों समय सीमा 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन चुन सकते हैं. डिफॉल्ट ऑप्शन भी यहीं से सेट होगा जिसको इनेबल करने पर आप उस चैट के लिए disappearing मैसेज हमेशा के लिए चालू कर सकते हैं. ये फीचर आप एक स्टेप में अपने पूरे वॉट्सऐप प्रोफाइल पर भी लागू कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना है. फिर अकाउंट में. वहां पर प्राइवेसी चुनिए. फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको डिसअपयिंग मैसेजेज के अंदर डिफॉल्ट मैसेज टाइमर का विकल्प मिल जाएगा. यहां पर अपनी पसंद के हिसाब से वक्त चुन लीजिए. Untitled Design (5) अगर आपके मन में वॉट्सऐप के इस खास फीचर को लेकर कोई और सवाल है तो आप इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की साइट पर जाकर कई सवालों के जवाब पा सकते हैं.