हमारे देश में 5G नेटवर्क अपडेट हो गया है. अरे वैसा वाला नहीं जैसा आप समझ रहे. मतलब नए टावर लग गए हों या फिर रेंज बढ़ गई हो. ये तो नेटवर्क को बढ़ाने की आम प्रक्रिया है. लगातार चलती रहती है. इस बार के अपडेट का मतलब एकदम नए नेटवर्क से है. अरे वैसा वाला नहीं जैसा आप समझ रहे. 6G नहीं आया है. ये बड़ी जटिल प्रक्रिया है. इसमें बहुत टाइम है. दरअसल 5G अब 5.5G हो गया है. देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में एक Jio इसको लेकर आई है. मगर इसका इस्तेमाल किन किन फोन पर हो सकता है. ये जानकार आप शायद ही खुश होंगे.
मोबाइल नेटवर्क का 'उसेन बोल्ट' है Jio का साढ़े 5जी, सिर्फ इस फोन में दौड़ेगा!
Reliance Jio ने मोबाइल कनेक्टिविटी को अपग्रेड करने के लिए 5.5G या 5G-Advanced नेटवर्क पेश किया है. अब 5G नेटवर्क के साथ स्क्रीन के कोने पर 5G-A भी दिखेगा. लेकिन सिर्फ Oneplus 13 सीरीज़ में. बताते हैं कि माजरा क्या है?

आप एकदम ठीक पढ़े. Reliance Jio ने मोबाइल कनेक्टिविटी को अपग्रेड करने के लिए 5.5G या 5G-Advanced नेटवर्क पेश किया है. अब 5G नेटवर्क के साथ स्क्रीन के कोने पर 5G-A भी दिखेगा. लेकिन सिर्फ Oneplus 13 सीरीज़ में. बताते हैं कि माजरा क्या है?
3GPP और 5.5G का कनेक्शनJio 5.5G नेटवर्क स्पीड और कनेक्टिविटी में बेहतर है. ये नेटवर्क पुराने नेटवर्क से ज्यादा भरोसेमंद है. मतलब कॉल ड्रॉप भी कम होंगे और बेसमेंट में भी सिग्नल की डंडी आती रहेगी. वैसे भी ये सब नहीं होगा तो फिर खाक का अपग्रेड. इसके साथ डेटा स्पीड में भी बड़ा बदलाव आएगा. 10Gbps की डाउनलोड स्पीड और 1Gbps की अपलोड स्पीड का दावा है. अंतर ऐसे समझिए कि अभी हमें 1Gbps डाउनलोड की स्पीड दिए जाने का दावा किया जाता है. हालांकि ये भी सिर्फ आइडियल कंडीशन में ही होता है. माने लैब में या टेस्टिंग में. असल में कितनी स्पीड मिलती है वो सभी को पता है.

खैर जो मिल रहा वही रख लेते हैं. इस नेटवर्क की एक और खूबी है. 5.5G नेटवर्क 3GPP पर काम करता है. 3GPP मतलब Third Generation Partnership Project. ये एक इंटरनेशनल नेटवर्क प्रोजेक्ट है जो टेलिकॉम कंपनियों के टावरों की दोस्ती करवाता है. मतलब आपका फोन अपने आप ही उस टावर से जुड़ेगा जिसके सिग्नल सबसे अच्छे होंगे. इसे multi-cell connectivity भी कहते हैं. इसके अभी 7 सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें: आपने सबसे बकवास स्मार्टफोन तो नहीं खरीद लिया? ये लिस्ट हैरान, परेशान कर सकती है
ETSI (Europe and rest of world), ATIS (USA), ARIB and TTC (Japan), TTA (South Korea), CCSA (China) and TSDSI (India). TSDSI मतलब Telecommunications Standards Development Society, India जिसके अंतर्गत सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स आते हैं. मतलब भविष्य में जब सारे नेटवर्क अपग्रेड होंगे तब मौज पक्की.
अभी तो Jio के साथ ही जीना पड़ेगा. चलो ये भी सही मगर इसमें भी कुछ माइनस है. 5.5G बैंड का सपोर्ट फिलवक्त तो सिर्फ Oneplus 13 में ही है. बाकी फोन का अभी कोई पता-अता नहीं. आने वाले समय में जब हर मोबाइल में इसका सपार्ट होगा तब की तब देखी जाएगी. क्या कहें. मगर एक बात और कह देते हैं. Jio कोई पहला नेटवर्क नहीं है जो इस तकनीक पर काम कर रहा है. Zain Kuwait तो 10 Gbps डाउनलोड स्पीड निकाल रहा है. Bulgaria की Vivacom भी कुछ ऐसा ही कर रही.
वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?