The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Google के इस ऐप में अब आप छिपा सकते हैं अपनी फोटो

Google Photos ऐप का यह फीचर हर एंड्रॉयड यूज़र को मिल रहा है.

post-main-image
Google Photos ऐप में हम और आप स्टोर करते हैं अपनी तस्वीरें
Google का एक्सक्लूसिव फोटो लॉक फीचर जो अभी तक सिर्फ Pixel स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध था, उसको अब धीरे-धीरे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. स्मार्टफोन निजी होता है. फोन करना तो आम बात है, लेकिन इन दिनों इसका इस्तेमाल तस्वीरें कैपचर करने के लिए भी हो रहा है. ऐसे में जितना बढ़िया कैमरा उतनी ज्यादा फोटो. तस्वीरें तो आप क्लिक कर लेते हो लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप कुछ फ़ोटो छिपाकर रखना चाहते हैं. इसके तरीके तो कई हैं, लेकिन अब गूगल ने अपने फोटोज़ ऐप में ही एक नेटिव उपाय कर दिया है. जैसा कि हमने आपको बताया, फोटो छिपाने के लिए कुछ तरीके तो हैं जैसे हाइड फ़ोटो या फिर कोई थर्ड पार्टी ऐप जिनसे फ़ोटो हाइड तो हो जाता है लेकिन सिर्फ फ़ोटो फ़ोल्डर से मतलब कोई भी हाइड फोटो फ़ोल्डर में जाकर आसानी से आपकी छिपायी हुई फोटो को देख सकता है. गूगल ने आपकी इसी परेशानी को दूर करने का पर्मानेंट इलाज निकाला है जिसकी मदद से आप फोटो फ़ोल्डर को लॉक कर पाएंगे. Google Photos Locked Folder feature की मदद से आप कोई भी फ़ोटो या वीडियो एक नए फ़ोल्डर में सेव कर सकते हैं और इस फ़ोल्डर पर आप अपने फोन की स्क्रीन लॉक सेट कर सकते हैं. एक बार स्क्रीन लॉक सेट होने के बाद आपकी फ़ोटो दिखनी बंद हो जाएगी और अच्छी बात ये है कि उसे सर्च करने पर या फिर फ़ोटो मैमोरी में भी नहीं देखा जा सकेगा. अभी तक यह फीचर गूगल पिक्सल फोन तक ही सीमित था लेकिन अब अन्य एंड्रॉयड फोन में भी यूज किया जा सकता है. अभी हर एंड्रॉयड फोन में यह फीचर नहीं आया है. लेकिन जल्द ही मिल जाने की उम्मीद है. बस आपको गूगल फोटोज ऐप को अपडेट करना पड़ेगा. जानकारी मिली है कि Samsung और OnePlus के फोन जो एंड्रॉयड 11 पर चल रहे हैं, उनमें इस फीचर ने काम करना चालू कर दिया है. अगर अपडेट करने के बाद भी ये फीचर आपको नहीं दिख रहा है तो हो सकता है कि आपके फोन में आने में इसको थोड़ा और टाइम लगे. एक बात जो आपको जानना बहुत जरूरी है, छिपाई गई तस्वीरों का गूगल फ़ोटोज ऐप पर बैकअप नहीं होगा और इनको किसी से साझा करने के लिए भी आपको पहले अनहाइड करना होगा. अगर आपने अपने फोन की स्क्रीनलॉक किसी से साझा की है तो वो भी आपकी हाइड की गई फ़ोटो फ़ोल्डर को देख सकता है. यदि आप गूगल फोटोज ऐप यूज करते हैं तो आप लॉक फ़ोल्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आपके फोन में गूगल फोटोज ऐप नहीं है तो आपको प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड करना होगा. एक बात और भी आपको ध्यान रखनी चाहिए कि ये फीचर आपके एंड्रॉयड फोन में आने वाले नेटिव फोटो ऐप के लिए नहीं है जो स्मार्टफोन कंपनी आपको मुहैया कराती है. Google Photos 'Locked Folder' ऐसे करें इस्तेमाल इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए गूगल फोटोज ऐप को ओपन करके लाइब्रेरी में जाइए. यहां पर आपको यूटीलिटीज में लॉक फ़ोल्डर बनाने का ऑप्शन मिल जाएगा. एक बार आपने फ़ोल्डर बना लिया तो आप अपने फोन की स्क्रीनलॉक जैसे पिन, पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फेस से इसको लॉक करना होगा. आपका फ़ोल्डर तैयार है और आप कोई सा फोटो या वीडियो इस फ़ोल्डर में रख सकते हैं. इस फ़ोल्डर में कोई भी फ़ोटो या वीडियो सेव करने का तरीका वैसा ही है जैसे आप हाइड फ़ोल्डर में करते हैं मतलब फ़ोटो पर जाइए और मोर ऑप्शन पर क्लिक करके “सेव इन लॉक फ़ोल्डर” पर क्लिक कर दीजिए. Screenshot 2021 12 06 170826 गूगल फोटोज इस्तेमाल करने वाले iOS यूजर्स को इस फीचर के लिए अगले साल की शुरुआत तक इंतजार करना होगा.