The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल की जर्सी लेकर क्यों आया पांच विकेट लेने वाला बोलर?

INDvZIM सीरीज़ में गिल को मिला जबरा फैन.

post-main-image
गिल की जर्सी के साथ इवांस (Twitter/Vimalwa)

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया. आखिरी वनडे में गिल ने शानदार शतक लगा भारतीय टीम को जीत दिलाई. टीम इंडिया को हालांकि इस जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिसकी बड़ी वजह रहे जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ी. सिकंदर रजा और ब्रैड इवांस.

सिकंदर रजा ने जहां शानदार शतक लगाकर मैच में भारतीय फ़ैन्स की सांसे अटका दी, वहीं इवांस ने पहले धारदार गेंदबाज़ी और फिर उपयोगी पारी खेल टीम इंडिया को हार की कगार पर पहुंचा दिया था. इवांस ने मैच में पांच विकेट हासिल किया. मैच खत्म होने के बाद इवांस ने भारतीय टीम के एक बल्लेबाज़ को लेकर बड़ा खुलासा भी किया.

# Gill के फैन हैं Evans

मैच खत्म होने के बाद ब्रैड इवांस जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे, तो उनके हाथ में शुभमन गिल की जर्सी थी. इसके बारे में उन्होंने बताया कि वो गिल के बहुत बड़े फैन हैं. इवांस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभमन गिल को लेकर कहा,

‘निश्चित रूप से, गिल ने भारतीय टीम की सीरीज़ जीत में अहम भूमिका निभाई. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. यही वज़ह है मुझे उनकी टी-शर्ट मिल गई और अब मैं उनके खिलाफ़ खेल रहा हूं. शुभमन गिल वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. वो गेंद को ठीक उसी जगह हिट करते हैं, जहां उनका इरादा होता है. यह एक स्किल है जो वर्षों के निरंतर प्रयास के बाद आती है.’

इवांस ने आगे कहा कि मैंने गिल को IPL और ऑस्ट्रेलियन दौरे पर खेलते हुए देखा था, वो एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा,

‘जब भी मैं उन्हें खेलते हुए देखता हूं, तो सोचता हूं कि गिल कितने शानदार खिलाड़ी हैं. यही कारण है मैं उनका फैन हूं. मैंने उन्हें टीवी पर IPL और ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखा जहां उन्होंने टेस्ट सीरीज़ जीती थी. उनके साथ खेलकर काफी अच्छा लगा.’

गिल ने मैच के बाद इवांस को अपनी जर्सी गिफ्ट की. इस सीरीज़ के दौरान दोनों ही युवा खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया. शुभमन गिल तीन मैच की सीरीज़ में 245 रन के साथ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' बने. इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर भी गिल ने वनडे सीरीज में ये अवॉर्ड हासिल किया था. वहीं इवांस ने आखिरी मुकाबले में 54 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. 

जो उनका करियर बेस्ट है. दाएं हाथ के सीमर ने बैटिंग के दौरान 36 गेंदों में 28 रनों का उपयोगी योगदान दिया. उन्होंने सिकंदर रजा के साथ मिलकर 104 रन की साझेदारी कर मैच को जिम्बाब्वे के पाले में कर दिया था. लेकिन उनके आउट होते ही भारत ने मैच में वापसी कर ली.

कैसे हुई एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत?