The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

WTC का फाइनल नहीं खेल पाएंगे इंडिया और न्यूज़ीलैंड!

बाहर होंगे पिछली बार के फाइनलिस्ट.

post-main-image
WTC पर बोले आकाश चोपड़ा (फोटो - ट्विटर, पीटीआई)
इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला नहीं खेलेगी. ऐसा कहना है पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का. आकाश चोपड़ा का मानना हैं कि इस बार WTC फाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा. टीम इंडिया के लिए फाइनल में अपनी जगह बनाना बहुत मुश्किल होगा. आकाश ने WTC पर अपनी राय पॉइंट्स टेबल देखते हुए रखी है. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है. ऑस्ट्रेलिया के नाम के आगे 77.77 पर्सेंट है. इस रैंकिंग में 66.66 पर्सेंट के साथ दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है. 66.66 पर्सेंट के साथ ही श्रीलंका की टीम तीसरे नंबर पर है. जबकि 60 पर्सेंट के साथ चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका और फिर 54.16 पर्सेंट के साथ पांचवें नंबर पर भारत. इस टेबल में आगे बढ़ने के लिए टीम इंडिया के पास कुल आठ मुकाबले और हैं. टीम को एक मुकाबला श्रीलंका के साथ खेलना है. उसके बाद टीम एक मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेलेगी. फिर टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां दोनों टीम्स के बीच दो मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी. ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर दोनों टीम्स के बीच चार टेस्ट मुकाबले होंगे. WTC के इसी गुणा भाग पर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है. अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
‘इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की सीरीज में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. आप ड्रॉ नहीं कर सकते, आपको चारों मैच जीतने होंगे. श्रीलंका के खिलाफ हमारे 2-0 से जीतने की संभावना है. हमें बांग्लादेश से उनके घर में खेलना है. मुझे विश्वास है कि हम वहां भी जीत सकते है. उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, हम साउथ अफ्रीका में सीरीज हारे थे. तो ये आसान नहीं होगा.’
आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के साथ डिफेंडिंग चैम्पियन न्यूज़ीलैंड पर भी बात की. उन्होंने कहा,
‘न्यूज़ीलैंड के घर में सिर्फ दो मुकाबले बाकी हैं. उन्होंने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ की है. न्यूज़ीलैंड क्वॉलिफाई नहीं करेगा. अगर वो श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में दो मैच जीत भी जाते हैं, तो भी उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ उनके घर में दो मैच खेलने है. उसके बाद तीन मैच इंग्लैंड के खिलाफ. उनके लिए अब सब खत्म है. वो क्वॉलिफाई नहीं करेंगे.’
WTC 2023 के टाइटल क्लैश का ज़िक्र करते हुए आकाश चोपड़ा बोले,
‘मैं इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज को काउंट नहीं कर रहा हूं. मैं न्यूज़ीलैंड को भी काउंट नहीं कर रहा हूं. मुझे नहीं लगता श्रीलंका के भी क्वॉलिफाई करने के चांस होंगे. मुझे लगता है ये तीन टीम के बीच होगा- ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान. अगर पाकिस्तान ऐसी रोड जैसी पिच नहीं बनाता तो पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया फाइनल की संभावना है.’
बाकी टीम्स के बीच आकाश चोपड़ा ने माना है कि साउथ अफ्रीका भी फाइनल में पहुंच सकता है. उन्होंने कहा,
‘साउथ अफ्रीका छुपारुस्तम है. अगर वो ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में, इंग्लैंड को इंग्लैंड में हरा देते हैं, तो उनके अच्छे चांस बनेंगे. वो घर में जीत जाएंगे लेकिन बाहर की सीरीज में उनको फोकस करना होगा. इसलिए उनके पास एक अच्छा मौका है. लेकिन अभी दौड़ में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आगे है. मुझे लगता है इन्हीं के बीच फाइनल होगा.’
भारत अपने आप को पॉइंट्स टेबल में आगे लेकर जाने के लिए 12 मार्च को श्रीलंका के साथ दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलेगा.