The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद ऋद्धिमान साहा को किसने दी धमकी?

साहा के सपोर्ट में आए सहवाग-भज्जी.

post-main-image
ऋद्धिमान साहा (फोटो क्रेडिट : BCCI)
ऋद्धिमान साहा. टीम इंडिया के टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज़. ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. साहा के लिए टीम इंडिया के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. उन्हें चयनकर्ताओं की तरफ से कह दिया गया है कि अब आप संन्यास ले सकते हैं. BCCI युवा खिलाड़ियों में इनवेस्ट करना चाहता है. अब आपकी जगह टीम इंडिया में नहीं बनती है. टीम इंडिया का ऐलान होते ही एक जर्नलिस्ट ने ऋद्धिमान साहा का इंटरव्यू लेना चाहा. लेकिन साहा ने इंटरव्यू देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. बस फिर क्या था. उस जर्नलिस्ट ने ऋद्धिमान साहा को धमकी दे डाली. और अब साहा ने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा,
'भारतीय क्रिकेट के लिए इतना कुछ योगदान देने के बाद मुझे सो कॉल्ड आदरणीय जर्नलिस्ट से ये दिन देखना पड़ रहा है. पत्रकारिता कितनी गिर गई है.'
बता दें कि व्हाट्सएप चैट में ऋद्धिमान साहा ने जर्नलिस्ट के नाम का खुलासा नहीं किया. लेकिन उसके धमकी भरे मैसेज को सरेआम दिखाया है. चैट में जर्नलिस्ट ने साहा को लिखा है,
'मेरे साथ एक इंटरव्यू करो. अच्छा होगा. अगर लोकतांत्रिक बनना चाहते हो तो मैं जबरदस्ती नहीं करूंगा. उन्होंने एक विकेटकीपर को चुना है. जो बढ़िया है. आपने 11 पत्रकारों को चुनने की कोशिश की जो कि मेरे हिसाब से बेस्ट नहीं है. उन्हें चुने जो आपकी मदद कर सकता है.'
इसके बाद उस जर्नलिस्ट ने ऋद्धिमान साहा को व्हाट्सएप कॉल किया. और साहा ने कॉल का कोई जवाब नहीं दिया. खिसियाते हुए जर्नलिस्ट ने साहा को धमकी देते हुए लिखा,
'तुमने कॉल नहीं किया. मैं दोबारा तुम्हारा इंटरव्यू नहीं करूंगा. मैं इस बेइज्जती को हल्के में नहीं लूंगा. और इसे याद रखूंगा. तुम्हें ये नहीं करना चाहिए था.'
बता दें कि ऋद्धिमान साहा के इस खुलासे पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया. क्रिकेट फैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने नाराज़गी जाहिर की और साहा के समर्थन में उतरे. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंदर सहवाग ने लिखा,
'काफी दुखी हूं. न तो वह आदर का पात्र है और न ही पत्रकार, बस चमचागिरी. मैं आपके साथ हूं ऋद्धि.' 
वहीं हरभजन सिंह ने रीट्वीट करते हुए लिखा,
'ऋद्धि आप बस नाम बताओ ताकि क्रिकेट कम्युनिटी को भी पता चले कि कौन ऐसे काम करता है. नहीं तो अच्छे लोगों को भी शक के घेरे में ले लिया जाएगा. यह किस तरह की पत्रकारिता है?'
बताते चलें कि ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए अब तक 40 टेस्ट मैच खेले हैं. तीन शतक और छह अर्धशतक की मदद से 1353 रन बनाए हैं. विकेट के पीछे साहा ने 104 शिकार किये हैं. जिसमें 92 कैच और 12 स्टम्पिंग शामिल है.