The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ऋद्धिमान साहा नहीं बताएंगे धमकी देने वाले पत्रकार का नाम

साहा ने वजह भी बताई है.

post-main-image
ऋद्धिमान साहा. फोटो: PTI
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने कहा है कि वो पत्रकार द्वारा की गई हरकत से दुखी हैं. लेकिन फिर भी वो उस पत्रकार का नाम उजागर नहीं करेंगे. साहा ने कहा कि वो इंसानियत के नाते उस शख्स का करियर खत्म करना नहीं चाहते. ऋद्धिमान साहा ने मंगलवार शाम तीन ट्वीट्स में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा,
''मैं इस घटना से बुरी तरह से आहत हुआ हूं. मैंने सोचा कि मैं इस तरह के व्यवहार को बर्दाश नहीं करूंगा. और ना ही ये चाहता था कि कोई इस तरह की हरकत करे. इसलिए मैंने ये तय किया कि मैं उस चैट को सार्वजनिक करूंगा. हालांकि मैं उसका नाम नहीं बताउंगा.''
उन्होंने आगे भी इस बारे में लिखा,
''मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है कि किसी का करियर खत्म करने की हद तक उसे नुकसान पहुंचा दूं. इसलिए इंसानियत के नाते और उस शख्स के परिवार को ध्यान में रखते हुए मैं उसका नाम उजागर नहीं करूंगा. लेकिन अगर उसने फिर ऐसी हरकत की तो मैं उसका नाम उजागर करने से पीछे नहीं हटूंगा.''
साहा ने इस कड़ी में एक और ट्वीट करते हुए उन सभी लोगों को भी धन्यवाद कहा. जिन्होंने लगातार उनका समर्थन किया. क्या है पूरा मामला? श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ. इस टीम में ऋद्धिमान साहा का नाम नहीं था. इसके तुरंत बाद एक जर्नलिस्ट ने ऋद्धिमान साहा का इंटरव्यू लेना चाहा. लेकिन साहा ने इंटरव्यू देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद उस जर्नलिस्ट ने ऋद्धिमान साहा को धमकी दे डाली. उस जर्नलिस्ट ने साहा को लिखा,
‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करो. अच्छा होगा. अगर लोकतांत्रिक बनना चाहते हो तो मैं जबरदस्ती नहीं करूंगा. उन्होंने एक विकेटकीपर को चुना है. जो बढ़िया है. आपने 11 पत्रकारों को चुनने की कोशिश की जो कि मेरे हिसाब से बेस्ट नहीं है. उन्हें चुने जो आपकी मदद कर सकता है. तुमने कॉल नहीं किया. मैं दोबारा तुम्हारा इंटरव्यू नहीं करूंगा. मैं इस बेइज्जती को हल्के में नहीं लूंगा. और इसे याद रखूंगा. तुम्हें ये नहीं करना चाहिए था.’
साहा ने इस घटना का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया और कहा
‘भारतीय क्रिकेट के लिए इतना कुछ योगदान देने के बाद मुझे सो कॉल्ड आदरणीय जर्नलिस्ट से ये दिन देखना पड़ रहा है. पत्रकारिता कितनी गिर गई है.’
इस पूरे मामले पर BCCI की तरफ से भी बयान आया है कि इस मामले की तह तक जाकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसकी जांच करेगा.