The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

इन प्राइवेसी फीचर की बदौलत अब दूसरों को अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन देने से नहीं घबराएंगे आप

क्या कर सकते हैं इससे बचने के लिए?

हमारे एक दोस्त हैं. अपने यार दोस्तों के साथ घर पर पार्टी कर रहे थे और अपना मोबाइल बच्चे को दिया हुआ था. अचानक से बच्चे ने उनके कुछ निजी फोटो सभी के सामने ओपन कर दिए. हमारे मित्र सकपका गए और तुरंत बच्चे से मोबाइल ले लिया. अब बात यार दोस्तों के सामने थी तो आई-गई हो गई, लेकिन सोचिए ऐसा आपके साथ हो जाए तो? हम बात कर रहे अपने स्मार्टफोन को किसी और को देते समय होने वाली दिक्कत की. ये समस्या इतनी बड़ी है कि कई लोग तो पूरी तरह घबरा जाते हैं अपना फोन किसी और के हाथ में देने में. भले फोन सिर्फ एक कॉल करने के लिए गया हो या उसके फीचर्स देखने के लिए, घबराहट होना स्वाभाविक है. ऐसी किसी कंडीशन के गलत इस्तेमाल की खबरें भी आम हैं. देखें वीडियो.