The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को क्या मिला?

ICC ट्रॉफी जीते बिना ही गए कोहली.

post-main-image
T20I के बाद वनडे के भी कप्तान नहीं रहे विराट कोहली ( Credit : PTI)
T20I के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे टीम के कप्तान भी नहीं रहे. विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान बनाया गया है. इससे पहले रोहित को T20I टीम की कप्तानी भी सौंपी गई थी. किंग कोहली अब सिर्फ टेस्ट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. 8 दिसंबर, बुधवार को BCCI ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. जहां रोहित को नया वनडे कप्तान घोषित किया गया. साथ ही उन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया. इससे पहले अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान थे. # Virat Captaincy Record बता दें कि साल 2017 में धोनी के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली को टीम इंडिया की बागडोर मिली थी. विराट कोहली ने टीम इंडिया की शानदार तरीके से अगुवाई की. घर और विदेशी सरजमीं पर कोहली ने इंडिया को कई ऐतिहासिक सीरीज जिताई. विराट कोहली ने 95 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की. इनमें से 65 मैचों में टीम को जीत मिली और 27 मैचों में हार. जबकि एक मैच टाई और दो मैच बेनतीजा रहे. कोहली की कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत 70 रहा. कोहली ने अपने घर में 35 वनडे मैचों में कप्तानी की, इनमें से 24 में उन्हें जीत मिली. जबकि 10 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच बेनतीजा रहा था. वहीं विदेशों में भारत ने 42 मुकाबले खेले. 29 में जीत मिली और 11 में हार. दो मैच का परिणाम नहीं निकल पाया. # Bilateral Series Win कोहली ने भारत के लिए 19 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 15 द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाई. सिर्फ चार सीरीज में हार मिली. वहीं, घरेलू सरजमीं पर विराट कोहली ने 9 द्विपक्षीय सीरीज में कप्तानी की. आठ में जीत दिलाई. सिर्फ एक में हार मिली. और ये हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018 में आई थी. ये पांच वनडे मैचों की सीरीज थी. और इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से अपने नाम किया था. अपनी कप्तानी में कोहली ने 'विराट' प्रदर्शन किया. 95 मैचों की 91 पारियों में 72.65 की औसत से कुल 5449 रन बनाए. जिसमें 21 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट लगभग 98 का रहा. # No ICC Title वैसे तो ये आंकड़े लाजवाब हैं. लेकिन कोहली की कप्तानी में भारत एक भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीत पाया. और इसका मलाल कोहली को हमेशा रहेगा. कोहली ने भारत को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया. जहां पाकिस्तान के हाथों हार मिली. इसके बाद उन्होंने 2019 वनडे विश्वकप में कप्तानी की. भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. फिर कोहली ने 2021 T20I विश्वकप में भी कप्तानी की और यहां भारत ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया.