The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अपना आखिरी T20 विश्व कप खेल रहे हैं विराट कोहली?

बचपन के कोच ने बता दिया.

post-main-image
विराट कोहली पर होंगी सबकी निगाहें (File)

विराट कोहली (Virat Kohli). T20 वर्ल्ड कप के शुरू होते ही क्रिकेट फ़ैन्स की निगाहें इस सुपरस्टार क्रिकेटर पर टिक गई हैं. विराट बड़े मौकों पर हमेशा रन बनाते आए हैं, और एक बार फिर फ़ैन्स को किंग कोहली से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि कोहली पिछले कुछ वक्त तक अपनी फॉर्म से काफी दूर रहे थे, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं ये विश्व कप उनका आखिरी हो सकता है. और अब इस पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.

विराट कोहली की फॉर्म हाल के दिनों में बहुत अच्छी नहीं रही थी. साथ ही वर्कलोड को देखते हुए उन्हें कई मौकों पर रेस्ट भी दिया गया. कोहली 5 नवंबर को 34 साल के हो जाएंगे, जिसको देखते हुए कयास लग रहे कि ये कोहली का आखिरी T20 वर्ल्ड कप हो सकता है. लेकिन कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के मुताबिक ये कोहली का आखिरी विश्व कप नहीं होगा.

# Kohli का आखिरी वर्ल्ड कप

कोच राजकुमार शर्मा के मुताबिक कोहली लंबे समय तक टीम इंडिया की सेवा करते रहेंगे. और यह उनका आखिरी T20 वर्ल्ड कप नहीं हो सकता है. उन्होंने इंडिया न्यूज़ से बात करते हुए कहा,

‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि कोहली के लिए यह आखिरी T20 वर्ल्ड कप नहीं होगा. वे लंबे समय से टीम इंडिया के साथ हैं और आगे भी काफी समय तक टीम इंडिया की सेवा करते रहेंगे. फॉर्म, फिटनेस, रन बनाने और मैच जीतने की भूख अभी भी उनमें हैं. मुझे उम्मीद है कि वे अगले T20 वर्ल्ड कप (2026) में भी खेलते दिखेंगे.’

उन्होंने आगे कहा कि कोहली ने एक छोटे पैच को पार कर लिया है और वो अब काफी फ्रेश दिख रहे हैं. उन्होंने कहा,

‘कोहली ने एक छोटे पैच को पार कर लिया है. और हर कोई उनके प्रदर्शन से वाकिफ है. वो काफी तरोताजा दिख रहे हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को उत्सुक हैं. मुझे उम्मीद है कि अगर भारत इस T20 विश्व कप को जीतता है तो इसमें कोहली अहम भूमिका निभाएंगे.’

कोहली की बात की जाए तो एशिया कप शुरू होने से पहले उनकी फॉर्म बहुत अच्छी नहीं थी. वो अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन एशिया कप के दौरान कोहली ने अपनी लय वापस हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने लगभग तीन साल के अपने शतक के सूखे को भी खत्म किया. T20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. ऐसे में कोहली का फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा.

T20 वर्ल्ड कप में नामीबिया ने श्रीलंका को कैसे हरा दिया?