The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अब कोई नहीं कहेगा विराट टॉस के मामले में अनलकी हैं!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड.

post-main-image
टेस्ट में सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं किंग कोहली ( फोटो क्रेडिट : Hotstar/ PTI)
विराट कोहली और टॉस. दिलचस्प लवस्टोरी है. एक ऐसी लवस्टोरी जिसमें कोहली को ज्यादातर नाकामी मिली है. टॉस हारने के लिए कोहली बदनाम हो चुके हैं. कई ऐसे अहम मुकाबले हुए हैं, जहां भारत की हार को टॉस की हार से जोड़ा गया. और उन मौकों पर कोहली को निराशा हाथ लगी. खुद कोहली भी मान चुके हैं कि टॉस जीतने के मामले में वह थोड़े अनलकी रहे हैं. लेकिन अगर मैं आपको कहूं कि विराट कोहली भारत के सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले कप्तान हैं, तो आप यकीन करेंगे? पर सच्चाई तो यही है. #Virat Kohli Toss Record विराट कोहली टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में मोहम्मद अज़हरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है. सेंचुरियन टेस्ट में टॉस जीतते ही कोहली ने ये उपलब्धि हासिल की. बता दें कि विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 30 मर्तबा टॉस जीता है. वहीं दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन हैं. अज़हर ने 47 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की. जिसमें उन्होंने 29 टेस्ट मुकाबलों में टॉस जीता था. तीसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं. धोनी ने 60 मैचों में भारत की कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 26 टेस्ट में टॉस जीता था. जबकि दादा यानी सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट में 21 मर्तबा टॉस जीता था. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. हालांकि, सेंचुरियन की हरी घास वाली पिच और ओवरकास्ट कंडीशंस में पहले बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. लेकिन मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की. मयंक अग्रवाल ने 123 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली. बताते चलें कि ये पहला मौका है, जब एशिया के बाहर भारतीय ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी के साथ टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत की है. वैसे, मयंक के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा भी चलते बने. पहली गेंद पर ही पुजारा आउट हुए. ये पुजारा के करियर में सिर्फ दूसरा मौका है, जब वह गोल्डन डक पर शिकार हुए हैं. दिलचस्प बात ये है कि दोनों बार पुजारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में ही गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. आखिरी अपडेट तक टीम इंडिया 200 रनों के पार पहुंच गई है.