The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

RCB ने तय कर लिया है अपना अगला कप्तान?

'दोबारा कप्तान नहीं बनेंगे विराट कोहली.'

post-main-image
विराट कोहली ( फोटो क्रेडिट : PTI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान डैनियल वेटोरी ने एक बड़ा दावा कर दिया है. वेटोरी कहा है कि विराट कोहली दोबारा IPL में RCB की कप्तानी नहीं करेंगे. फ्रैंचाइज क्रिकेट या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कभी काम नहीं करता है. जिसने एक बार कप्तानी छोड़ दी, टीम को उससे आगे बढ़ जाना चाहिए. बता दें कि IPL 2022 शुरू होने में सिर्फ तीन हफ्ते का समय बाकी रह गया है. 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. RCB छोड़ बाकी सभी टीम्स के कप्तान के नाम का पता चल गया है. नए सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को कप्तान चुना है. गुजरात ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है. जबकि मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने अपना नया कप्तान चुना है. अब RCB की बारी है. टीम के पास ऑप्शन के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसी, दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. बहरहाल, ESPNCricinfo से बात करते हुए कोहली के दोबारा कप्तान बनने के सवाल पर वेटोरी ने कहा,
'नहीं, विराट कोहली दोबारा RCB के कप्तान नहीं बनेंगे. ये उतना ही सरल है. मुझे नहीं लगता कि ये कभी काम करता है. फ्रैंचाइज क्रिकेट में या इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार जब कप्तान आगे बढ़ जाता है, तो उसके लिए आगे बढ़ना ही सही होता है. मुझे लगता है कि टीम कोहली, मैक्सवेल और डु प्लेसी को लीडरशिप ग्रुप के तौर पर देखेंगे. यहां तक कि दिनेश कार्तिक को भी.'
वेटोरी को लगता है कि RCB ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को अपना कप्तान बनाएगी. मैक्सवेल बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी भी करते हैं. मैक्सी के बारे में बात करते हुए वेटोरी ने कहा,
'मेरे ख्याल से फाफ डु प्लेसी मैक्सवेल को कप्तान के तौर देखेंगे. और अगर मैक्सी की कप्तानी में RCB शुरुआत के तीन मुकाबले जीत लेती है. तो फिर उन्हें ही कप्तान बनाए रखेंगे. IPL में तीन साल का समय काफी लंबा होता है. वे मैक्सवेल को तीन साल तक के लिए देखेंगे और उम्मीद है कि मैक्सवेल पिछले IPL की तरह खेलना जारी रखेंगे.'
बताते चलें कि विराट कोहली ने IPL 2021 के दूसरे हाफ में कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि वह अब IPL में कप्तानी नहीं करेंगे. कोहली ने 140 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 64 में जीत दिलाई. 69 मुकाबलों में टीम को हार मिली. तीन मैच टाई और चार मैच बेनतीजा रहे. कोहली की कप्तानी में जीत प्रतिशत 48 का रहा.