The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

टीम इंडिया की हार में विराट की बेटी क्यों ट्रेंड हुई?

वनडे सीरीज में 3-0 से हारा भारत.

post-main-image
तस्वीर में विराट कोहली, रसी वान डर दुसें और क्विंटन डी कॉक ( फोटो क्रेडिट : AP)
साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर दिया है. केपटाउन वनडे में साउथ अफ्रीका ने भारत को क़रीबी मुकाबले में चार रन से हराया. साउथ अफ्रीका की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान उनके गेंदबाजों का रहा. लुंगी एनगीडी और एंडिले फेलुक्वायो ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक का जलवा रहा. डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 130 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 124 रन बनाए. इससे पहले भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की शुरुआत ठीक नहीं रही. जानेमन मलान एक रन और तेम्बा बवुमा आठ रन बनाकर आउट हुए. जबकि मार्करम ने 15 रन का योगदान दिया. लेकिन क्विंटन डी कॉक का बल्ला खूब चला. डी कॉक ने भारत के खिलाफ छठा और कुल 17वां वनडे शतक लगाया. साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर ने अपनी 124 रन की पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. जबकि रसी वान डर दुसें ने 59 गेंदों में 52 रन की पारी खेली. निचले ऑर्डर में डेविड मिलर के 39 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 287 रन बनाए. 288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. कप्तान केएल राहुल नौ रन बनाकर पविलियन लौटे. इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की. धवन ने 61 रन बनाए. जबकि कोहली ने 65 रन की पारी खेली. मिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव ने 39 रन का योगदान दिया. टीम इंडिया 210 रन के स्कोर तक छह विकेट गंवा चुकी थी. जिसमें सारे बल्लेबाज थे. इसके बाद भारत जीत की गुंजाइश लगभग खत्म हो चुकी थी. लेकिन इसके बाद दीपक चाहर ने ताबड़तोड़ 31 गेंदों में अपने वनडे करियर का दूसरा पचासा जड़कर उम्मीदें जगा दीं. चाहर ने 34 गेंदों में 54 रन की पारी खेली. जिसमें पांच चौके और दो छक्के भी शामिल थे. हालांकि जब टीम इंडिया को दस रन की जरूरत थी तभी चाहर आउट हो गए. फिर बुमराह और चहल को आउट कर साउथ अफ्रीका ने चार रन के अंतर से मैच जीत लिया. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले के दौरान फै़न्स ट्विटर पर काफी एक्टिव रहे. आइये आपको बताते हैं मैच के चार सबसे बड़े ट्रेंड्स के बारे में. #Vamika ट्रेडिंग में सबसे ऊपर वामिका रही. विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की बेटी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहली ने पचासा पूरा किया. और इसके बाद उन्होंने अपना पचासा बेटी वामिका को डेडिकेट किया. पहली बार वामिका कैमरे पर नज़र आई. बस फिर क्या था, ट्विटर पर वामिका ट्रेंड होने लगी. कोहली फै़न्स ने जमकर वामिका की तस्वीर को शेयर किया. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा,
'क्यूटी वामिका विराट कोहली की जीरोक्स कॉपी है.'
#Virat Kohli हमेशा की तरह फै़न्स इस बार भी विराट कोहली से शतक की उम्मीद कर रहे थे. तीसरे वनडे में जिस तरह कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. लग भी रहा था कि 71वां शतक दूर नहीं है. कोहली ने एक और पचासा लगाया. लेकिन उसे शतक में तब्दील नहीं कर सके. किंग कोहली ने 84 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 65 रन की पारी खेली. कोहली की पारी पर एक यूजर ने लिखा,
'कोहली ने पिछली आठ वनडे पारियों में छह पचासे लगाए हैं. और हम लोग अब भी ये सोच रहे हैं कि वह आउट ऑफ फॉर्म हैं. उनसे हर मैच में सेंचुरी की उम्मीद कर रहे हैं. कोहली ने जो स्टैंडर्ड सेट किया है, वो विश्वास के परे है.'
#RishabhPant टीम इंडिया का मैच हो. और ऋषभ पंत की चर्चा न हो. ऐसा कभी हुआ है क्या? ऋषभ पंत भी ट्रेंडिंग में रहे. भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत का बल्ला केपटाउन में नहीं चला. ऋषभ पंत खाता नहीं खोल सके. इसके बाद ट्विटर पर पंत को पब्लिक ने खूब ज्ञान दिया. एक यूजर ने लिखा,
'डियर ऋषभ पंत, अपना टेम्परामेंट कंट्रोल कीजिये. आप हमेशा ऐसा क्यों करते हैं. हमें निरंतरता चाहिए.'
ध्यान रहे इसी टेम्परामेंट से ऋषभ पंत ने दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी की थी. पंत ने महज 71 गेंदों में 85 रन की पारी खेली थी. जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल थे. #Shikhar Dhawan टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला तीसरे वनडे में भी चला. धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों में 61 रन बनाए. अपनी पारी में भारतीय ओपनर ने पांच चौके और एक छक्का भी लगाया. धवन ने पहले वनडे में भी पचासा लगाया था. उन्होंने 84 गेंदों में 79 रन की पारी खेली थी. धवन की बल्लेबाजी से इम्प्रेस एक यूजर ने लिखा,
'शिखर धवन की जगह को लेकर हमेशा बात होती है. लेकिन वह वनडे फॉर्मेट में चुपके से अपना काम कर जाते हैं. और हर किसी को गलत साबित करते हैं. वनडे में 2018 से निरंतरता अविश्वसनीय है.'
बता दें कि भारत का साउथ अफ्रीका दौरा निराशाजनक रहा. सेंचुरियन टेस्ट जीत के साथ भारत ने दौरे की शुरुआत की थी. लेकिन इसके बाद एक भी मैच टीम इंडिया जीत नहीं सकी. सेंचुरियन टेस्ट जीतने के बाद लगा कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतेगी. लेकिन सपना चकनाचूर हुआ. इसके बाद वनडे सीरीज में भी भारत को 3-0 की शर्मनाक हार मिली.