The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विराट कोहली ने धोनी पर ऐसा क्या लिखा कि इतिहास ही बन गया?

ट्विटर ने खुद बताया.

post-main-image
Virat Kohli का MS Dhoni पर किया गया ट्वीट बना साल का सबसे ज्यादा लाइक किया गया ट्वीट (गेटी फाइल)
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी. टीम इंडिया के दो सबसे सफल कप्तान. मैदान के अंदर और बाहर दोनों प्लेयर्स के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग है. कोहली और धोनी को अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते देखा जा सकता है. और इन्हीं तरीफों में शामिल एक ट्वीट ने इतिहास रच दिया है. धोनी की तारीफ में कोहली द्वारा किया गया ट्वीट साल 2021 में इंडियन स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा लाइक किया गया ट्वीट है. बात IPL2021 के दौरान दिल्ली बनाम चेन्नई मैच की है. महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में कमाल करते हुए चेन्नई को बेहतरीन जीत दिला दी थी. और उनका यह प्रदर्शन देख पूरी दुनिया के क्रिकेट फ़ैन्स रोमांचित हो गए थे. और इन फ़ैन्स में इंडियन टेस्ट कैप्टन कोहली भी शामिल थे. धोनी की बैटिंग देख उत्साहित कोहली ने ट्वीट कर उन्हें 'किंग' बता दिया. और देखते ही देखते कोहली का यह ट्वीट इस जाते साल में सबसे ज्यादा लाइक और रीट्वीट किया गया ट्वीट बन गया. कोहली ने ट्वीट किया था,
'और किंग लौट आया. खेल का महानतम फिनिशर. आज रात एक बार फिर से मुझे अपनी सीट से उछलने पर मजबूर कर दिया. महेंद्र सिंह धोनी.'
बता दें कि ट्विटर ने 1 जनवरी से 15 नवंबर 2021 के बीच हुए टोटल रीट्वीट्स और लाइक्स के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है. साल 2021 में भारत में सबसे ज्यादा ट्वीट हुए स्पोर्टिंग इवेंट की बात करें तो इसमें टोक्यो 2021 टॉप पर रहा. इसके बाद IPL2021 और T20 वर्ल्ड कप का नंबर आया. लिस्ट के टॉप फाइव में पैरालंपिक्स और यूरो 2020 भी शामिल रहे. सबसे ज्यादा चर्चा में रहे खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट के टॉप पर विराट कोहली रहे. जबकि उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंडुलकर, रोहित शर्मा और विरेंदर सहवाग का नंबर रहा. तो वहीं ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित ओलंपिक्स एथलीट्स में पीवी सिंधु टॉप पर रहीं. रियो ओलंपिक्स की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने इस बार ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा. नीरज ने टोक्यो 2021 ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था. इनके बाद नंबर आया इसी ओलंपिक्स के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट बजरंग पुनिया का. टॉप फाइव में अगले नाम बॉक्सर लवलीना बोर्गोहाइन और सेखोम मीराबाई चानू के रहे. ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित टीम की बात करें तो यहां चेन्नई सुपरकिंग्स का कब्जा रहा. IPL2021 जीतने वाली CSK के बारे में ट्विटर पर सबसे ज्यादा बात की गई. उन्होंने इस सीजन अपना चौथा IPL टाइटल जीता. इनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स रहे.