The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

एक-दूसरे की बुराई करना छोड़ साउथ अफ्रीका टूर पर ध्यान दें कोहली और गांगुली!

वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान की सलाह.

post-main-image
बोर्ड vs कोहली मसले से काफी खफ़ा है कपिल देव (फोटो -पीटीआई)
1983 वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव विराट कोहली की प्रेस कांफ्रेंस से काफी गुस्सा है. साथ ही वह BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी नाराज है. कपिल ने दोनों को पब्लिक में एक दूसरे की बुराई करना छोड़कर, साउथ अफ्रीका दौरे पर फोकस करने की सलाह दी है. आपको बताएं, बुधवार, 15 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उड़ान भरने से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस की थी. इस कांफ्रेंस में विराट ने कप्तानी, वनडे सीरीज में ना खेलने से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए थे. साथ ही ये भी कहा था कि सौरव गांगुली ने उनसे T20 की कप्तानी नहीं छोड़ने की अपील नहीं की थी. वहीं, इससे पहले सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट से T20 की कप्तानी ना छोड़ने की अपील की गई थी. अब पब्लिकली हो रहे इसी बवाल पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने गुस्सा जताया है. इस मसले पर एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा,
‘इस समय किसी पर उंगली उठाना ठीक नहीं है. दक्षिण अफ्रीका का दौरा आ रहा है और कृपया इस पर ध्यान दें. मैं ये कहूंगा कि बोर्ड प्रेसिडेंट तो बोर्ड प्रेसिडेंट है लेकिन हां इंडियन क्रिकेट टीम का कप्तान होना भी बड़ी चीज है. लेकिन सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के बारे में बुरी तरह से बात करना, मुझे नहीं लगता कि यह अच्छी बात है, चाहे वह सौरव हो या कोहली.’
अपनी बात आगे रखते हुए कपिल देव ने विराट कोहली से अपील की वो इस मुद्दे को कंट्रोल करते हुए देश को आगे रखे. उन्होंने कहा,
‘कृपया स्थिति को नियंत्रित करें और अभी देश के बारे में सोचना बेहतर है. जो भी गलत हुआ है, वो बाद में सामने आ जाएगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि दौरे से पहले विवाद खड़ा करना सही है.’
बताते चलें, BCCI से भी इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. गांगुली से जब इस पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा,
‘कोई बयान नहीं, कोई प्रेस कांन्फ्रेंस नहीं. हम इससे निपटेंगे, BCCI पर छोड़ दें.’
वहीं इस मामले पर BCCI के सोर्स ने बताया,
‘इस संवेदनशील मामले से कैसे निपटा जाए, इसपर विशेषज्ञ की राय ली गई क्योंकि इसमें BCCI अध्यक्ष के कार्यालय का सम्मान भी शामिल है. BCCI जानता है कि टेस्ट सीरीज नजदीक है और उनकी ओर से जल्दबाजी में लिया गया कोई भी निर्णय या बयान टीम के मनोबल को प्रभावित कर सकता है.’
बता दें, टीम इंडिया का साउथ अफ्रीकी दौरा 26 दिसंबर से शुरु हो रहा है. टीम इंडिया वहां तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेलने जा रही है.