The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ICC Test रैंकिंग्स में कोहली को 79 की पारी का फायदा मिला क्या?

विलियमसन से आगे निकले स्मिथ.

post-main-image
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (पीटीआई, एपी)
बुधवार 12 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट की ताजा रैंकिंग्स रिलीज़ की हैं. जिसमे भारत के तीन खिलाड़ी टॉप-10 में शुमार हैं. जहां बल्लेबाज़ों की लिस्ट में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं. वहीं गेंदबाज़ों में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी जगह बनाई हुई है. रोहित पांचवें जबकि कोहली नौवें नंबर पर हैं. अश्विन की बात करें तो वे अभी भी विश्व के दूसरे बेस्ट टेस्ट गेंदबाज़ हैं. इनके अलावा एक बड़ी खबर साउथ अफ्रीकी टीम के लिए भी रही है. उनके टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने अपने पिछले मैच के प्रदर्शन के चलते बल्लेबाज़ों की सूची में 10वां स्थान हासिल कर लिया है. उनके अलावा टीम के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा को भी पिछले मैच के प्रदर्शन के चलते एक स्थान का फायदा हुआ है और वे छठवें स्थान पर आ गए हैं. इसके अलावा एशेज और न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का असर भी टेस्ट रैंकिंग्स पर पड़ा है. चौथे एशेज टेस्ट में किए अच्छे प्रदर्शन के चलते स्मिथ एक स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर काइल जेमिसन ने गेंदबाज़ों की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. बैटिंग की बात करें तो 924 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन टॉप पर हैं. 881 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद स्मिथ के नाम 871 पॉइंट्स हैं. स्मिथ ने चौथे एशेज टेस्ट की पहली पारी में 67 रन बनाए थे जिसके चलते वे न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन से नौ पॉइंट्स आगे हो गए हैं. साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज मिस करने वाले रोहित 781 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. वहीं अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 79 की पारी खेलने के बावजूद कोहली नौवें स्थान पर ही हैं. उनके नाम 740 पॉइंट्स हैं. इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में 96 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद एल्गर के नाम 731 पॉइंट्स हो गए हैं. और वे चार स्थानों की छलांग लगाकर 10वे स्थान पर आ गए हैं. गेंदबाज़ों की बात करें तो 895 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ और नए कप्तान पैट कमिंस टॉप पर हैं. दूसरे स्थान पर मौजूद अश्विन के नाम 861 जबकि जेमिसन के नाम 825 पॉइंट्स हैं. जेमिसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट में छह विकेट निकाले, जिसके चलते उन्होंने पॉइंट्स टेबल में आठ स्थानों की छलांग लगाई है. रबाडा को भी दूसरे टेस्ट मिलीं छह विकेट्स का काफी फायदा मिला है. वे एक स्थान ऊपर आकर 810 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं.