The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

BCCI के किस ऑफर को मना कर विराट ने कहा- मैं ऐसा ही हूं

कोहली के लिए हर मैच एक जैसा ही है.

post-main-image
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (पीटीआई)
इंडियन टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली से जुडी एक बड़ी ख़बर सामने आई है. ख़बर है कि BCCI विराट के लिए एक फेयरवेल रखना चाहता था, जिसके लिए उन्होंने साफ़ मना कर दिया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि बोर्ड के एक अधिकारी ने विराट को उनके 100वें टेस्ट में कप्तानी करने का ऑफर दिया था. लेकिन कोहली ने इसे महज़ एक मैच बताते हुए इस ऑफर को मानने से मना कर दिया. विराट कोहली का अगला टेस्ट मैच उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है. और बोर्ड चाहता था कि विराट इस मैच में कप्तानी करें. जिससे कप्तान के रूप में जो उपलब्धियां विराट ने हासिल की हैं, उनके लिए विराट को एक फेयरवेल दिया जाए. लेकिन विराट ने इससे इनकार कर दिया. विराट का कहना है कि उनका 100वां मैच, महज़ एक मैच ही है, जिसके लिए उन्हें किसी जश्न या फेयरवेल की जरूरत नहीं है. BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने से एक दिन, पहले यानी शुक्रवार 14 जनवरी को विराट ने उन्हें इसके बारे में बताने के लिए फ़ोन किया था. जिसके बाद बोर्ड के अधिकारी ने उन्हें ऑफर किया कि वे एक सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी और कर लें. साथ ही विराट के 100वें टेस्ट पर फेयरवेल वाली बात भी अधिकारी ने कही. लेकिन विराट ने इनकार दिया. हिन्दुस्तान टाइम्स को मिली जानकारी के मुताबिक विराट ने BCCI के अधिकारी से फोन पर कहा था,
'एक मैच से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. मैं ऐसा ही हूं.'
बता दें कि विराट का 100वां टेस्ट मैच बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाएगा. जो उनके लिए दूसरा होमग्राउंड भी है. कोहली एक दशक से भी ज्यादा समय से IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रहे हैं. बोर्ड चाहता था कि इस मौके पर बैंगलोर में एक फेयरवेल का इंतज़ाम किया जाए और कोहली की उपलब्धियों के लिए उन्हें सराहा जाए. लेकिन विराट ऐसा नहीं चाहते थे. ये भी बता दें कि ये टेस्ट मैच भारत और श्रीलंका के बीच 25 फरवरी से खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम दो टेस्ट और तीन T20 खेलने के लिए फरवरी के महीने में भारतीय टीम का दौरा करेगी. पहला टेस्ट 25 जबकि दूसरा टेस्ट पांच मार्च से मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा. इसके अलावा तीन T20 होंगे जो 13, 15 और 18 मार्च को मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में खेले जाएंगे.