The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोहली ने आखिरी आठ मिनट में साउथ अफ्रीका के साथ बड़ा खेल कर दिया!

एल्गर को दिखा ट्रू कोहली मोमेंट.

post-main-image
Virat Kohli ने फेल की Dean Elgar की चालाकी और Jasprit Bumrah को विकेट मिल गया (एपी फाइल)
विराट कोहली. इंडियन क्रिकेट टीम, सॉरी टेस्ट टीम के कप्तान. हाल ही में कोहली से वनडे की कप्तानी छीन ली गई थी. इस पर काफी विवाद भी हुआ. लेकिन BCCI के पास विराट से कप्तानी लेने के अपने कारण थे. और कारण भी ऐसे, जिनपर अक्सर सोशल मीडिया में काफी चर्चा होती है. लोग तमाम तरह की बातें करते हैं. लेकिन इन तमाम बातों से बेख़बर विराट कोहली आज भी मैदान पर अपना 100 परसेंट दे रहे हैं. और उसी अंदाज में कप्तानी कर रहे हैं जिस अंदाज में पहले करते थे. और जिसके दम पर उन्होंने अपना ये रुतबा बनाया है. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के आंकड़े और एटिट्यूड दोनों ही बदले हैं. और इस बदलते एटिट्यूड का ताजा उदाहरण दिखा सेंचुरियन में चल रहे टेस्ट में. # King Kohli Supremacy मैच के चौथे दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 174 रन ही बना पाई. जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब हो गई. ऐडन मार्करम दूसरे ही ओवर में आउट हो गए और 34 के टोटल तक आते-आते कीगन पीटरसन भी वापस हो गए. फिर 74 के टोटल पर रसी वान डर दुसें भी वापस लौट गए. इसके बाद नाइट वॉचमैन के रूप में केशव महाराज आए. दूसरे एंड से कप्तान डीन एल्गर टिके हुए थे. इन दोनों ने मिलकर दिन का खेल काटने की पूरी कोशिश की. और ये कोशिशें कामयाब होती भी दिखीं. चौथे दिन का खेल खत्म होने में 8-10 मिनट ही बचे थे. इस बीच साउथ अफ्रीकी कप्तान ने वक्त बर्बाद करने की रणनीति के तहत मैदान पर ड्रिंक्स मंगाने की कोशिश की. लेकिन कप्तान कोहली ने उनकी चालाकी समझते हुए तुरंत ऐतराज जाहिर कर दिया. कोहली ने चिल्लाते हुए अंपायर से कहा,
'गेम के आखिरी 10 मिनट्स में ड्रिंक्स अलाउड नहीं होती'
और कोहली के ऐतराज पर अंपायर ने जवाब दिया,
'डोंट वरी'
ड्रिंक्स मैदान पर नहीं आईं. और अब कोहली के पास अपने पत्ते चलने का मौका था. उन्होंने बचे हुए आठ मिनट्स का सदुपयोग करते हुए अपने दोनों खतरनाक बोलर्स को बोलिंग जारी रखने को कहा. दिन के आखिरी ओवर से ठीक पहले वाला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका. ये ओवर साउथ अफ्रीकी बैटर्स ने काट लिया. अब बचे आखिरी तीन मिनट्स के लिए गेंद बुमराह के हाथ में थी. और कोहली ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा,
'कोई ना! आज तो इसे आउट करके ही जाएंगे.'
लेकिन कोहली की बात उल्टी ओर जाती दिखी. केशव महाराज ने पहली दो गेंदों पर दो रन बनाने के बाद तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. चौथी गेंद डॉट रही और फिर आई पांचवीं गेंद बुमराह ने अपने बुफे की सबसे खास डिश, यॉर्कर फेंकी और महाराज चित हो गए. और उनके स्टंप्स बिखरते ही बुमराह ने डीन एल्गर को ठीक उसी अंदाज में देखा, जैसे प्रोफेसर स्नेप हमारे-आपके प्यारे मिस्टर पॉटर को देखते थे.